Jammu Kashmir assembly election जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कई मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Jammu Kashmir assembly election जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कई मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट




जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। लिस्ट में डॉ. भरत भूषण को कठुआ तो सोनावारी से अब्दुल रशीद खान को टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की छठी लिस्ट में करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को टिकट दिया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है जबकि कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। 2014 के 10 साल बाद हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस कोशिश में जुटी है कि वो सत्ता के सिंहासन पर काबिज हो सके। ऐसे में मुस्लिम नेताओं को टिकट देकर भाजपा एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रही है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी क‍िया था। उन्होंने बताया था कि अगर घाटी में हमारी सरकार बनती है, तो घर की सभी वरिष्ठ महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह रकम ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत दिए जाएंगे। इसके अलावा, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त स‍िलेंडर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसों का अभाव बाधा न बने, इसके लिए हम सभी छात्राओं को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये प्रदान करेंगे।

Related posts

himachal assembly election counting Live : हिमाचल की इन 10 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला जारी, सरकार बनाने में यहां से जीतने वाले प्रत्याशी निभाएंगी निर्णायक भूमिका

admin

अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा करके किया स्वागत

admin

15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ, बूस्टर डोज भी दी जाएगी, पीएम मोदी ने की घोषणा

admin

Leave a Comment