मकर संक्रांति पर दक्षिण के राज्य में जलीकट्टू की धूम, आइए जानते हैं इस खतरनाक खेल को - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मकर संक्रांति पर दक्षिण के राज्य में जलीकट्टू की धूम, आइए जानते हैं इस खतरनाक खेल को

आज हिंदुओं का पावन पर्व मकर संक्रांति पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। श्रद्धालु प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार और उज्जैन समेत तमाम शहरों की नदियों में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं। वहीं गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में पतंग उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। साउथ के राज्यों में अगर बात करें तो पोंगल के साथ जलीकट्टू की भी धूम है। मकर संक्रांति पर तमिलनाडु में मनाए जाने वाले जलीकट्टू खेल को आइए जानते हैं । बता दें कि जलीकट्टू पर बैलों को पकड़ने की परंपरा है।हालांकि ये खेल खतरनाक है लेकिन सालों से ये परंपरा चली आ रही है। ये खेल इतना खतरनाक है कि अक्सर लोग इसमें घायल होते हैं जिन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इसी वजह से कुछ साल पहले इस खेल पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन परंपरा का हवाला देते हुए लोगों ने इसे नहीं छोड़ा। मकर संक्रांति पर एक तरफ जहां खतरनाक खेल खेला जा रहा है। इसे देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहते हैं।

Related posts

टूट गया सपा गठबंधन : राजभर और चाचा शिवपाल को अखिलेश ने चिट्ठी लिखकर सीधे कहा, “आप जा सकते हैं”

admin

Virat Kohli Wife Anushka Sharma Mandir Worship : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे

admin

Jammu Kashmir PMO Conman Man इस ठग ने सभी को पीछे छोड़ा : प्रधानमंत्री कार्यालय का टॉप ऑफिसर बताकर कश्मीर शासन को दिया झांसा, “जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ बर्फ की वादियों में घूमता और फाइव स्टार होटलों में रुकता”, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी देते थे सलामी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment