आज हिंदुओं का पावन पर्व मकर संक्रांति पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। श्रद्धालु प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार और उज्जैन समेत तमाम शहरों की नदियों में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं। वहीं गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में पतंग उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। साउथ के राज्यों में अगर बात करें तो पोंगल के साथ जलीकट्टू की भी धूम है। मकर संक्रांति पर तमिलनाडु में मनाए जाने वाले जलीकट्टू खेल को आइए जानते हैं । बता दें कि जलीकट्टू पर बैलों को पकड़ने की परंपरा है।हालांकि ये खेल खतरनाक है लेकिन सालों से ये परंपरा चली आ रही है। ये खेल इतना खतरनाक है कि अक्सर लोग इसमें घायल होते हैं जिन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इसी वजह से कुछ साल पहले इस खेल पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन परंपरा का हवाला देते हुए लोगों ने इसे नहीं छोड़ा। मकर संक्रांति पर एक तरफ जहां खतरनाक खेल खेला जा रहा है। इसे देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहते हैं।