चौकों-छक्कों की हुई बरसात: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलकर जमाया शतक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
स्पोर्ट्स

चौकों-छक्कों की हुई बरसात: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलकर जमाया शतक

नए साल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला धुआंधार चल रहा है। पिछले चार वनडे सीरीज में विराट ने तीन सेंचुरी जड़ दी है। रविवार 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम में श्रीलंका के साथ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली धुआंधार पारी खेलते हुए सेंचुरी जड़ दी है। विराट कोहली का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर में उनका 46वां शतक है। कोहली ने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके और 8 छक्के जमाए। विराट कोहली ने 166 रन की पारी खेली। विराट के पहले ओपनर शुभमन गिल ने भी शतक बनाते हुए 116 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर 38 और कप्तान रोहित शर्मा 41 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया है। विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

एक्टिव खिलाड़ियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जलाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक, विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक, रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक बनाए हैं। श्रीलंका को जीतने के लिए 391 रन बनाने होंगे।बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई है। श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा है। वानिंदु हसारंगा आउट होने वाले प्लेयर रहे। हसारंगा को सिराज ने बोल्ड किया. सिराज की यह चौथी कामयाबी रही। श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में पांच विकेट पर 39 रन है। इस वनडे मैच में टीम इंडिया का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।

Related posts

ICC Harampreet Kaur : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों के लिए लगाया गया प्रतिबंध, आईसीसी ने की कार्रवाई

admin

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

admin

अचानक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के ट्वीट ने मचाई हलचल, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का बड़ा बयान

admin

Leave a Comment