Uttarakhand Kedarnath Dham Heavy Snowfall खराब मौसम में भी उमड़ा आस्था का सैलाब : घनघोर अंधेरा और भारी बर्फबारी के बावजूद हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचकर कर रहे दर्शन, देखें अद्भुत नजारा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand Kedarnath Dham Heavy Snowfall खराब मौसम में भी उमड़ा आस्था का सैलाब : घनघोर अंधेरा और भारी बर्फबारी के बावजूद हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचकर कर रहे दर्शन, देखें अद्भुत नजारा



उत्तराखंड में चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ धाम में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है। सोमवार सुबह से ही भारी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ जो अभी तक जारी है। खराब मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि देखभाल कर यात्रा करें। वहीं दूसरी ओर सोमवार को बर्फबारी के कारण धाम में दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन भी ठप रहा।


हालांकि, बर्फबारी के बावजूद भी बाबा केदार के भक्त दर्शनों के लिए लंबी लाइन में लगे रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी धाम में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है।हालांकि, बर्फबारी के बाद भी भक्त बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं और बर्फ के बीच दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं।




सोमवार सुबह धाम में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया और धाम में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। अभी तक 1,95,651 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। आज केदारनाथ में 21,014 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। आज श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट देखी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक रहेगी। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है।

8.5.2023 Kedarnath Dham Heavy Snowfall Uttarakhand

Related posts

सीएम धामी ने नैनीताल में पीएम मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुना

admin

Exit Polls Results एग्जिट पोल के सर्वे : तीसरी बार बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार, जानिए किस राज्य में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी, भाजपाइयों में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को दिए लड्डू बनाने के ऑर्डर, कांग्रेस ने भी कहा- हम जीतेंगे 295 सीट 

admin

GST कटौती से देश का प्रत्येक नागरिक होगा सशक्त, आम लोगों ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

admin

Leave a Comment