इंटरनेट की बढ़ी रफ्तार हुआ नया अनुभव : लॉन्चिंग के बाद इन शहरों में "मोबाइलों पर 5G का दिखने लगा साइन", देश में नई संचार क्रांति का युग शुरू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

इंटरनेट की बढ़ी रफ्तार हुआ नया अनुभव : लॉन्चिंग के बाद इन शहरों में “मोबाइलों पर 5G का दिखने लगा साइन”, देश में नई संचार क्रांति का युग शुरू

(India PM Modi 5G Service launch) : आज यानी 1 अक्टूबर से देश में फास्ट इंटरनेट युग की नई शुरुआत हुई है। ‌‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान से शनिवार दोपहर करीब 10:45 पर “5जी सर्विस लॉन्च कर एक नए युग की शुरुआत की”। भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए देश के 3 प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एक-एक कर प्रधानमंत्री के सामने डेमो भी दिया। उन्होंने यहां प्रगति मैदान के एक बूथ से तकनीक की मदद से स्वीडन में कार चलाई। कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी समेत व्यापार जगत की कई हस्तियां शामिल रहीं।‌‌ देशभर में अलग अलग चरणों में 5जी सर्विस शुरू करने की योजना है। पहले चरण में 5जी इंटरनेट सर्विस की 13 शहरों से शुरू हो चुकी है। “भारती-एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज से ही 8 शहरों में 5G की शुरुआत कर दी । इनमें “दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी है”। लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही इन शहरों में 5G के मोबाइलों पर 5G साइन भी नजर आने लगे। जिसके बाद यूजर्स को नया अनुभव भी हुआ। ‌ इसके साथ उन्होंने 5G नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया है। ‌अब जिसके पास मोबाइल में 4G सर्विस है सभी लोग 5G का इंतजार कर रहे हैं। ‌ हालांकि अभी पूरे देश भर में 5G नेटवर्क को आने में 1 साल लग सकता है। वहीं एयरटेल का 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस पहुंचाने का लक्ष्य है। दूसरी तरफ जियो की 5G सर्विस की शुरुआत 4 शहरों से रिलायंस ने बीते दिनों अपनी एजीएम में बताया था वो दिवाली तक 4 शहरों- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में 5G सर्विस शुरू करेगी। वहीं मुकेश अंबानी ने आज इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि जीओ के जरिए दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G सर्विस पहुंचेगी। लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी। इस मौके पर पीएम मोदी 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल की मदद से महाराष्ट्र में स्कूल के बच्चों से बातचीत की। साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 5G के जरिए बच्चे नए युग का हिस्सा बनेंगे, ये 21वीं सदी को सबसे बड़ी शक्ति का आगाज है। 5G के आने से इंटरनेट स्पीड 4G की तुलना में करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5जी शुरू होने पर मैं प्रत्येक प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आजादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में 1 अक्टूबर 2022 की तारीख इतिहास में दर्ज होगी। नया भारत, टेक्नोलॉजी का सिर्फ कंज्यूमर बनकर नहीं रहेगा, बल्कि टेक्नोलॉजी के विकास में एक्टिव भूमिका निभाएगा। भविष्य की वायरलेस टेक्नोलॉजी को डिजाइन करने में, उस से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग में भारत की बड़ी भूमिका होगी। आज इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति इस बात को समझ रहा है कि 5G, इंटरनेट का पूरा आर्टिटेक्चर बदल देगा। उन्होंने कहा कि 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया। 2014 में जीरो मोबाइल फोन एक्सपोर्ट से आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल एक्सपोर्ट करने वाले देश बन चुके हैं। इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। पीएम मोदी ने कहा, एक वक्त था, जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे। उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे। लेकिन मुझे देश के सामान्य मानवी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है। सरकार ने खुद आगे बढ़कर डिजिटल पेमेंट्स का रास्ता आसान बनाया। सरकार ने खुद ऐप के जरिए नागरिक केंद्रीत डिलीवरी सर्विस को बढ़ावा दिया। बात चाहे किसानों की हो, या छोटे दुकानदारों की, हमने उन्हें ऐप के जरिए रोज की जरूरतें पूरी करने का रास्ता दिया। हमारे देश की जो ताकत है, इस ताकत को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं। घर-घर बिजली, हर घर जल और हर घर गैस सिलेंडर की तरह सरकार इंटरनेट फॉर ऑल पर काम कर रही है। सरकार ने डिजिटल पेमेंट का रास्ता आसान बनाया। छोटा दुकानदार भी कहता है, कैश नहीं ‘UPI’कर दीजिए। जियो, वोडोफोन और एयरटेल ने लाइव डेमो दिया भारत में 5G टेक्नोलॉजी की क्षमता दिखाने के लिए देश के तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का डेमोंसट्रेशन दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इन टेलीकॉम कंपनियों के पवेलियन को विजिट किया। इससे पहले Jio True 5G तकनीक का जायजा लेने प्रधानमंत्री जियो पवेलियन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जियो-ग्लास पहनकर वर्चुअल रियलिटी का रियल टाइम एक्सपीरियंस किया। इस दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी प्रधानमंत्री को जियो-ग्लास के बारे में बताते दिखे। इससे पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो पवेलियन पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भारत में 5G तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के सामने कई तकनीकों प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में पीएम के सामने हाई-सिक्योरिटी राउटर, साइबर थ्रेट डिटेक्शन प्लेटफॉर्म, अंबुपॉड जैसी 5G तकनीकों का अनुभव कराया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश के हर तालुका तक जियो 5G की सेवा पहुंच जाएगी।





5जी सर्विस शुरू होने के बाद देश में नेटवर्क क्षेत्र में आएंगे यह बदलाव–


वायरलेस तकनीक की हर जेनरेशन ने यूजर्स को कुछ न कुछ अलग और बेहतर दिया है। 5जी टेक्नोलॉजी में काफी कुछ बदलने वाला है। ये तकनीक उपभोक्ताओं को काफी कुछ नया देने जा रही है। 5जी नेटवर्क से सेल्फ ड्राइविंग कारों की कनेक्टविटी में काफी सुधार होगा। सर्वर और फोन के बीच संचार और बेहतर होगी. कई देशों में 5जी सर्विस पहले से ही काम कर रही है। 5जी टेक्नोलॉजी के जरिये 1 से 2 Gbps की स्पीड मिलने की उम्मीद है। 5 जी, 4जी और 3जी में काफी अंतर है। आइए जानते हैं क्या बदलाव होंगे।


–5जी मोबाइल नेटवर्क का पांचवी पीढ़ी है। इस तकनीक के जरिए बड़े पैमाने पर डेटा एक्सचेंज किया जा सकता है।

–4जी नेटवर्क की तुलना में 5जी इंटरनेट सर्विस अधिक रफ्तार और बेहतर क्षमता उपलब्ध कराएगी।

–5जी नेटवर्क में इंटरनेट की रफ्तार काफी बढ़ जाएगी, जिससे वीडियो क्लिप या कोई फाइल डाउनलोड होने में कम समय लगेगा।

–5जी नेटवर्क में एचडी क्वालिटी के वीडियो के साथ मल्टीमीडिया न्यूजपेपर प्रसारित की जा सकती है
5जी तीन बैंड्स में काम करता है- लो बैंड, मिड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम।


–वायरलेस इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप GSMA के मुताबिक 5जी नेटवर्क आने के बाद अभी मौजूदा 4G LTE से कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी।


–5G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (GBPS) हो सकती है।


–4G इंटरनेट सर्विस अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड है, 5जी में सिर्फ 10 सेकेंड में ही पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी।


–अभी 4जी सर्विस में दो घंटे की फिल्म को डाउलनोड करने में करीब 7 मिनट तक का वक्त लगता है। 5जी के आने से भीड़-भाड़ वाले इलाके में नेटवर्क स्लो होने के चांस कम होंगे।


–5जी नेटवर्क से सेल्फ ड्राइविंग कारों की कनेक्टविटी में सुधार होगा। सर्वर और फोन के बीच होने वाली कम्यूनिकेशन और बेहतर होगी ।


–3जी तकनीक की शुरुआत 2001 में जापान में हुई थी. इस तकनीक ने ही स्मार्टफोन को बढ़ावा दिया।


–3जी तकनीक के जरिए टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के अलावा मोबाइल टेलीविजन और वीडियो कांफ्रेसिंग या वीडियो कॉल करने की सुविधा मिली।


–3जी में इंटरनेट की स्पीड 4जी से काफी कम थी, लेकिन इस तकनीक के आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आई ।


–3जी तकनीक की अधिकतम डाउनलोड स्पीड 21 एमवीपीएस और अपलोड स्पीड 5.7 एमवीपीएस है
3जी तकनीक (3G Service) का जोर खास तौर से डेटा ट्रांसफर पर रहा। ये डेटा एक्सजेंज के लिए 2जी से अधिक सुरक्षित था।



भारत से पहले कई ऐसे देश हैं जहां 5जी सर्विस की हो चुकी है शुरुआत—



बहुत से देश ऐसे हैं जहां 5G की शुरुआत हो चुकी है, वहीं कईं देशों में इसे आंशिक रूप से चालू किया गया है। अगर यूरोपीय देशों की बात करें तो फ्रांस और जर्मनी में 5G का पूरा कवरेज है। इन देशों ने बहुत पहले ही इस सर्विस पर काम शुरू कर दिया था और आज इसको उपयोग में ला फायदा उठा रहे हैं। यूरोपीय देशों के अलावा दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली, कनाडा और कुछ अफ्रीकन देशों में 5जी सर्विस चालू है। अगर पूरी तरह से चालू नहीं भी है तो बड़े हिस्से में इसका नेटवर्क काम कर रहा है। यहां तक कि रूस में भी 5G सेवा शुरू है। यह अलग बात है कि अभी राजधानी मॉस्को में ही 5G सर्विस शुरू की गई है, लेकिन बाकी के शहरों में भी तेजी से काम जारी है। भारत दुनिया के उन बड़े देशों में से एक है जहां अभी तक 5G नेटवर्क नहीं है। लेकिन अगर भारत के पड़ोसियों की करें तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल तो अभी 5G सर्विस की रेस में कूद भी नहीं पाए हैं। वहीं दूसरी ओर आर्थिक तंगी और तमाम चुनितियों के बावजूद भी श्रीलंका अपने यहां 5G सर्विस चला रहा है। देश में 5G सर्विस आने के बाद कस्टमर्स को बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इंटरनेट यूजर्स मूवी और अन्‍य चीजों को चुटकियों में डाउनलोड कर सकेंगे। टीवी प्रोग्राम, मल्‍टीमीडिया आदि हाई क्‍वालिटी में देख पाएंगे। 5जी से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि तमाम क्षेत्रों में क्रांति आ सकती है। साथ ही 5G टेक्नोलॉजी से ड्राइवरलेस कार का सपना भी साकार किया जा सकता है। 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए भी एक उम्मीद की किरण दिखा रही है।

Related posts

2 जूलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

गौतम अडानी अब “मीडिया में लगाएंगे बड़ा दांव”, “देश के इस न्यूज चैनल को खरीदने का किया एलान” इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया के ऑफिसों में शुरू हुई हलचल

admin

16 मार्च, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment