प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज पंजाब के भठिंडा में हुई बड़ी चूक के बाद देश में राजनीति का सियासी तापमान गरमा गया है। भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मामले में जुबानी जंग जारी है। सबसे बड़ी बात यह रही कि पीएम मोदी खराब मौसम होने की वजह से दिल्ली से भठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे वहां से वे बुधवार दोपहर करीब एक बजे फिरोजपुर के लिए सड़क मार्ग से जा रहे थे। भठिंडा से कुछ दूर फ्लाई ओवर पर उपद्रवी किसानों ने उनका रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री के रूट पर तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ को हटाकर रास्ता खाली कराने के बजाय प्रदर्शनकारियों के साथ ही चाय की चुस्कियां लेते दिखाई दे रहे हैं। इससे पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की नीयत पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि भठिंडा के एसएसपी को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।



