Indigo airlines big deal : इंडिगो airlines ने अब तक की सबसे बड़ी डील, एक साथ 500 विमानों को खरीदने का दिया आर्डर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Indigo airlines big deal : इंडिगो airlines ने अब तक की सबसे बड़ी डील, एक साथ 500 विमानों को खरीदने का दिया आर्डर

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) ने सोमवार को एयरबस (Airbus) को एक साथ 500 नैरो-बॉडी विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने का ऐलान किया है। यह किसी भी एयरलाइन द्वारा Airbus को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हालांकि विमानों को लेकर दिए गए इस ऑर्डर के फाइनेंशियल डीटेल्स अभी नहीं बताए गए हैं. इस साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन के पास 300 से ज्यादा विमान है।   वहीं, इसके पहले 480 विमानों के ऑर्डर हैं, जिसकी डिलीवरी अभी बाकी है। विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है।

दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है।

Related posts

बड़ी खबर : गृहमंत्री अमित शाह के एक “फोन” के बाद ओमप्रकाश राजभर ने दिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका

admin

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने थामा भाजपा का दामन

admin

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक आयोग ने जारी किए आंकड़े, 34.83 प्रतिशत हुई वोटिंग

admin

Leave a Comment