Indigo airlines big deal : इंडिगो airlines ने अब तक की सबसे बड़ी डील, एक साथ 500 विमानों को खरीदने का दिया आर्डर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Indigo airlines big deal : इंडिगो airlines ने अब तक की सबसे बड़ी डील, एक साथ 500 विमानों को खरीदने का दिया आर्डर

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) ने सोमवार को एयरबस (Airbus) को एक साथ 500 नैरो-बॉडी विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने का ऐलान किया है। यह किसी भी एयरलाइन द्वारा Airbus को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हालांकि विमानों को लेकर दिए गए इस ऑर्डर के फाइनेंशियल डीटेल्स अभी नहीं बताए गए हैं. इस साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन के पास 300 से ज्यादा विमान है।   वहीं, इसके पहले 480 विमानों के ऑर्डर हैं, जिसकी डिलीवरी अभी बाकी है। विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है।

दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है।

Related posts

महाशिवरात्रि पर योग गुरु बाबा रामदेव और सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

admin

(Ola cheapest electric scooter launched) किफायती सफर : ओला ने धनतेरस पर लॉन्च किया अपना सबसे “सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर”, दिवाली तक कंपनी ने ग्राहकों को दी और एक्स्ट्रा छूट

admin

ICC World Cup वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने चैंपियन इंग्लैंड को हराया

admin

Leave a Comment