एक बार फिर भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत लिया है। बता दें कि पंजाब के चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बन गई है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था। इस 70वीं सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली। साल 2000 से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था। जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा- चक दे फट्टे इंडिया, चक दे फट्टे। बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं। बता दें कि हरनाज संधू पेशे से एक उभरती मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।अभी हाल ही में उन्होंने ‘लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021’ का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं, इससे पहले हरनाज कौर संधू Femina Miss 2019 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची थी। सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट हरनाज कौर संधू मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। वहीं उनका पूरा परिवार मोहाली में रहता है।