यहां देखें वीडियो 👇
चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 सीरीज मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। भारत की इस हार पर स्टेडियम में बैठे हजारों खेल प्रशंसक निराश नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया था। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए । जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला। विराट कोहली और कंगारू ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आपस में भिड़ गए। हार्दिक पंड्या (40 रन), केएल राहुल (32 रन) और शुभमन गिल (37 रन) को आउट किया। सूर्यकुमार यादव (0 रन) को एश्टर्न एगर ने बोल्ड कर दिया। सूर्या लगातार तीसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे एगर का दूसरा शिकार बने। एगर ने विराट कोहली (54 रन) काे भी आउट किया। कोहली करियर का 65वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। उनसे पहले रोहित शर्मा (30 रन) बनाकर कैच आउट और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है।