IND vs AUS भारत का निराशाजनक प्रदर्शन : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीती सीरीज, मैच के मैदान में ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs AUS भारत का निराशाजनक प्रदर्शन : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीती सीरीज, मैच के मैदान में ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 सीरीज मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। भारत की इस हार पर स्टेडियम में बैठे हजारों खेल प्रशंसक निराश नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया था। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए । जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला। विराट कोहली और कंगारू ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आपस में भिड़ गए। हार्दिक पंड्या (40 रन), केएल राहुल (32 रन) और शुभमन गिल (37 रन) को आउट किया। सूर्यकुमार यादव (0 रन) को एश्टर्न एगर ने बोल्ड कर दिया। सूर्या लगातार तीसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे एगर का दूसरा शिकार बने। एगर ने विराट कोहली (54 रन) काे भी आउट किया। कोहली करियर का 65वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। उनसे पहले रोहित शर्मा (30 रन) बनाकर कैच आउट और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है।

IND vs AUS भारत का निराशाजनक प्रदर्शन : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीती सीरीज, मैच के मैदान में ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए

Related posts

डेमोक्रेसी का गौरवशाली दिन :  96 साल बाद देश को मिली नई संसद, लोकतंत्र के नए मंदिर को पीएम मोदी ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम, उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत, देखें वीडियो

admin

Himachal Pradesh Accident : हिमाचल में दर्दनाक हादसा : गाड़ी गहरी खाई में गिरने से सात पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम सुखविंदर ने जताया दुख

admin

BJP Candidate List भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

admin

Leave a Comment