भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आज एक बार फिर खुश है। आज इस शहर को एक और सौगात मिलने जा रही है। यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली से दोपहर करीब एक बजे वर्चुअल माध्यम से बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। ये बायो सीएनजी प्लांट पीपीपी मॉडल पर आधारित है। इंदौर में यह सीएनजी प्लांट देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित किया गया है। इंदौर में आज जिस प्लांट का शुरुआत होने जा रहा है उसमें एक दिन में 550 टन अलग किए हुए गीले जैविक कचरे को ट्रीट करने की क्षमता है। इससे प्रतिदिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और प्रतिदिन 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होने की उम्मीद है। ये संयंत्र जीरो लैंडफिल माडल पर आधारित है, जिससे कोई रद्दियां यानी रिजेक्ट्स पैदा नहीं होंगी। इसके अलावा इस परियोजना से कई पर्यावरण संबंधी लाभ होने की उम्मीद है, जैसे, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, उर्वरक के रूप में जैविक खाद के साथ साथ हरित ऊर्जा प्रदान करना। जिससे जल्द ही करीब 400 बसें बायो-सीएनजी से चलेंगी ।