राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध धरना प्रदर्शन स्थल जंतर मंतर में 4 दिनों से लगातार भारतीय पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। हालांकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। 4 दिनों से दिल्ली के जंतर मतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इन पहलवानों का कहना है कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लेकिन बुधवार यानी आज सुबह जंतर मंतर में पहलवानों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ही अलग तरीके से अभ्यास करना शुरू कर दिया।

सुबह पहलवानों ने अपना मार्निंग वॉक का कॉस्टयूम पहना तो सब चौक गए। पहलवान जंतर-मंतर की सड़कों पर उतरे और दौड़ लगाने लगे। इस दौरान वहां उन्होंने वर्कआउट किया और अस्थाई अखाड़ा मानकर ट्रेनिंग भी की। करीब 1 घंटे तक पहलवानों ने वहां पसीना बहाया। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रदर्शन के चौथे दिन कहा- हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और यहां ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। देश की जनता ने हमें देश के लिए पदक जीतने की जिम्मेदारी दी है और हमें इसे निभाना है। पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, तो पुलिस हमें विरोध करने या प्रशिक्षण देने से कैसे रोक सकती है?। बजरंग के अलावा विनेश फोगाट व साक्षी मलिक ने भी कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत देने वाली सातों पहलवानों को जान का खतरा है। बजरंग पूनिया ने कहा कि यह सिर्फ कुश्ती की लड़ाई नहीं है, क्योंकि इस तरह का शोषण हर गेम में होता है। इसलिए वह बाकी सभी गेम के खिलाडिय़ों का समर्थन भी चाहते हैं।