VIDEO wrestlers protest : कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन में बैठे भारतीय पहलवानों ने सड़क पर "अखाड़ा" बनाकर शुरू कर दी ट्रेनिंग, रेसलरों को इस तरह देख कर चौंक गए लोग, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO wrestlers protest : कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन में बैठे भारतीय पहलवानों ने सड़क पर “अखाड़ा” बनाकर शुरू कर दी ट्रेनिंग, रेसलरों को इस तरह देख कर चौंक गए लोग, देखें वीडियो

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध धरना प्रदर्शन स्थल जंतर मंतर में 4 दिनों से लगातार भारतीय पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। हालांकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। ‌ 4 दिनों से दिल्ली के जंतर मतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इन पहलवानों का कहना है कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लेकिन बुधवार यानी आज सुबह जंतर मंतर में पहलवानों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ही अलग तरीके से अभ्यास करना शुरू कर दिया।

सुबह पहलवानों ने अपना मार्निंग वॉक का कॉस्टयूम पहना तो सब चौक गए। पहलवान जंतर-मंतर की सड़कों पर उतरे और दौड़ लगाने लगे। इस दौरान वहां उन्होंने वर्कआउट किया और अस्थाई अखाड़ा मानकर ट्रेनिंग भी की। करीब 1 घंटे तक पहलवानों ने वहां पसीना बहाया। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रदर्शन के चौथे दिन कहा- हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और यहां ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। देश की जनता ने हमें देश के लिए पदक जीतने की जिम्मेदारी दी है और हमें इसे निभाना है। पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, तो पुलिस हमें विरोध करने या प्रशिक्षण देने से कैसे रोक सकती है?। बजरंग के अलावा विनेश फोगाट व साक्षी मलिक ने भी कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत देने वाली सातों पहलवानों को जान का खतरा है। बजरंग पूनिया ने कहा कि यह सिर्फ कुश्ती की लड़ाई नहीं है, क्योंकि इस तरह का शोषण हर गेम में होता है। इसलिए वह बाकी सभी गेम के खिलाडिय़ों का समर्थन भी चाहते हैं।

Related posts

Modi government Governor appointment मोदी सरकार ने 10 राज्यपाल बदले, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश, इन प्रदेशों में इन्हें मिली गवर्नर की जिम्मेदारी

admin

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ा

admin

Punjab : पंजाब में बीएसएफ ने एक पाकिस्तान घुसपैठियों को मार गिराया

admin

Leave a Comment