Indian Railways India first cable bridge Anji bridge : भारतीय रेलवे ने बनाया कीर्तिमान, देश का पहला केबल ब्रिज तैयार, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Indian Railways India first cable bridge Anji bridge : भारतीय रेलवे ने बनाया कीर्तिमान, देश का पहला केबल ब्रिज तैयार, देखें वीडियो



भारतीय रेलवे ने देश का पहला केबल आधारित रेल पुल तैयार कर लिया है। इस रेल पुल को अंजी खड्ड ब्रिज नाम दिया गया है। यह जम्‍मू-कश्‍मीर में ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के सबसे महत्‍वपूर्ण भागों में से एक है। यह एक सेंट्रल पायलन की धुरी पर संतुलित एक असममित केबल आधारित पुल है, जो हिमालय के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बनाया जा रहा है। अंजी खड्ड ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के सबसे महत्वपूर्ण भागों में शामिल हैं। इसके सुपर स्ट्रक्चर की लांचिंग मई में पूरी करने का दावा किया जा रहा है। केबल आधारित पुल को सभी तकनीकी बाधाओं के बावजूद 11 महीनों के रिकॉर्ड समय में 26 अप्रैल को सभी 96 केबलों को जोड़ा गया। अंजी खड ब्रिज भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई सबसे कठिन परियोजनाओं में से एक है। यह पुल जम्मू-बारामूला लाइन के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है।इस पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें 473 मीटर लंबा असममित केबल आधारित पुल शामिल है, जो नींव के शीर्ष से 193 मीटर की ऊंचाई वाले सेंट्रल पायलन की धुरी पर संतुलित है और जो नदी के तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर स्‍थित है।

यह भी पढ़ें — बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने किया बरी, साल 2013 चल रहा था केस

इस केबल आधारित पुल में उत्तरी छोर (कटरा की ओर) पर 290 मीटर का स्‍पैन और दक्षिणी छोर (रियासी की ओर) पर 183 मीटर का स्‍पैन है। इस पुल पर इकहरी लाइन का रेलपथ है और 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड है। यह पुल जम्मू शहर से सड़क मार्ग से लगभग 80 किमी दूर है।

Indian Railways India first cable bridge Anji bridge

यह हिमालय के सुरम्य पहाड़ों में स्थित है। जटिल, नाजुक और चुनौतीपूर्ण भूगर्भीय विशेषताओं के कारण, आईआईटी, रुड़की और आईआईटी, दिल्ली द्वारा साइट की विशिष्ट जांच की गई है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर केबल-स्टे ब्रिज सुरंग T2 और T3 को जोड़ता है। पुल की जटिल भौगोलिक स्थिति के कारण यह काफी मजबूती से बनाया गया है। यह 213 किमी प्रति घंटे की हवा का सामना कर सकता है। केबल ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना की राष्ट्रीय परियोजना का एक हिस्सा है। इसमें 96 केबल का सपोर्ट है, जो इसे देश का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज बनाता है। एक बार पूरा होने पर पुल पर ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

Related posts

ब्रेकिंग : हाईकमान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

admin

Onion Price Hike : प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र का बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से लिया बड़ा फैसला

admin

IPL 2023 Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight VIDEO : आईपीएल मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान में ही भिड़ गए, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment