Indian Railway Launch RailOne App : भारतीय रेलवे ने "रेल वन ऐप" से यात्रियों का सफर बनाया स्मार्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Indian Railway Launch RailOne App : भारतीय रेलवे ने “रेल वन ऐप” से यात्रियों का सफर बनाया स्मार्ट

एक जुलाई से भारतीय रेलवे ने कई बदलाव किए। यह बदलाव सीधे ही यात्रियों से जुड़े रहे। हालांकि रेलवे ने 5 साल बाद ट्रेन किराए में मामूली बढ़ोतरी भी की । इंडियन रेलवे का नया ऐप ‘रेल वन’ इन दिनों चर्चा में है। यह एक ऐसा ऐप है जिसने यात्रियों का सफर स्मार्ट और आसान बना दिया है। भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों-करोड़ों लोग रेल से सफर करते हैं। वहीं रेलवे भी समय समय पर अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई नई ऐप और सर्विस लॉन्च करती रहती है। अब रेलवे ने यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा देने के लिए एक नई ऐप लॉन्च की है, जिसका नाम रेलवन है।

यह रेलवे की सुपर ऐप है, जिसे 1 जुलाई को भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया । केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल वन नाम से यह ऐप पेश किया। ऐप के जरिए यात्री रिजर्व टिकट, अनरिजर्व या जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, मंथली सीजन टिकट जैसे सभी टिकट बुक कर सकते हैं। साथ में पीएनआर भी चेक कर सकते है। यह ऐप ट्रेन के रनिंग स्टेटस को भी बताएगी। इस ऐप के जरिए आप फूड ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं रेलवे की किसी भी तरह की शिकायत भी आप इस ऐप के जरिए ही कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर भी फाइल कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे के लिए एक नई सुपर ऐप पर तैयारी काफी समय से चल रही थी, जिसके बाद अब यह नई ऐप लॉन्च की गई । यह नई ऐप यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है। एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होगा। फिर एमपिन सेट करें या बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिव करें। एक बार लॉगिन हो जाने के बाद टिकट बुकिंग, लाइव स्टेटस, शिकायत जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।रेल मंत्रालय ने कहा है कि ये सभी बदलाव यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान करने के लिए किए गए हैं। रेलवे लगातार नई तकनीकों और सुविधाओं पर काम कर रहा है, ताकि यात्रियों को ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिले। मंत्रालय के मुताबिक, भविष्य में और भी सुधार किए जाएंगे, जिनमें स्टेशनों का आधुनिकीकरण और ट्रेनों की गति बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं।

  • 3% डिस्काउंट कैसे मिलेगा?

    RailOne ऐप के जरिए जब आप ट्रेन टिकट बुक करेंगे, तो:

    1. RailOne ऐप से टिकट बुक करें (IRCTC के साथ लिंक्ड है)


    2. पेमेंट RailOne के अंदर दिए गए UPI / कार्ड / वॉलेट से करें


    3. RailOne आपको 3% का इंस्टेंट डिस्काउंट या कैशबैक दे सकता है, जो:

    4.या तो आपके वॉलेट में वापस आएगा
    या सीधे टिकट बुकिंग के समय घटा दिया जाएगा।

Related posts

इस बार अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार भोजन में मिलेगी यह विशेष सुविधाएं

admin

आज से शुरू हुई नई व्यवस्था : धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए कड़े नियम, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

admin

7 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment