भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा नहीं रहे, 87 साल की आयु में ली अंतिम सांस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा नहीं रहे, 87 साल की आयु में ली अंतिम सांस

हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन और सबसे बड़े भाई एसपी हिंदुजा का 87 साल की आयु में निधन हो गया है। बुधवार को लंदन में एसपी हिंदुजा ने अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। एसपी हिंदुजा डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी से पीड़ित थे। एसपी हिंदुजा जाने-माने बिजनसमैन थे। वे भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे। परिवार के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ‘गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है। वह परिवार के मेंटर थे। उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और अपने देश भारत के बीच मजबूत संबंध बनाने में अपने भाइयों के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ वे डिमेंशिया से पीड़ित थे। श्रीचंद पी हिंदुजा को एसपी नाम से भी जाना जाता था। वह हिंदुजा समूह के फाउंडर पीडी हिंदुजा के सबसे बेटे थे। उनका जन्म कराची (पाकिस्तान) में साल 1935 में हुआ था। 1952 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वे 18 साल की उम्र से ही अपने पिता के कारोबार के साथ जुड़ गए। बाद में उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली और वहीं लंदन में ही रहने लगे। उनकी शादी मधु हिंदुजा से हुई थी, जिनकी हाल ही में मौत हुई थी। उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं। उनके तीन भाई जीपी हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा और अशोक हिंदुजा हैं। हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में से एक है। 1971 में परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद, उनके बेटों ने पारिवारिक विरासत संभाली। हिंदुजा ग्रुप काफी पुराना ग्रुप है। इसकी स्थापना साल 1914 में श्रीचंद परमानंद ने की थी। श्रीचंद परमानंद के चार बेटे हैं। दुनिया के 38 देशों में इस ग्रुप का कारोबार फैला हुआ है। हिंदुजा ग्रुप में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी काम करते हैं। हिंदुजा ग्रुप ट्रक बनाता है। इसके अलावा यह बैंकिंग, पावर, मीडिया, हेल्थ और केमिकल सेक्टर में भी कारोबार कर रहा है। इनकी प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड हैं।

Related posts

मां-बेटे ने आसमानी सफर पर अनोखे अंदाज में मदर्स डे मनाया, देखें खूबसूरत वीडियो

admin

5 New Governor Appointment : अधिसूचना जारी : केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के बदले राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

admin

PM Modi Ukraine visit पोलैंड से ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से किया स्वागत, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम

admin

Leave a Comment