पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय जवान शहीद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 6, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय जवान शहीद

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना की भारी गोलाबारी में भारतीय सेना के जवान लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। बुधवार सुबह यह गोलाबारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ, तंगधार और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई। शहीद दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट से थे। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी शहादत की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में लिखा गया “#GOC और सभी रैंक के #WhiteKnightCorps लांस नायक दिनेश कुमार की 07 मई को पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान दी गई सर्वोच्च शहादत को सलाम करते हैं।”

सेना ने उन आम नागरिकों के प्रति भी एकजुटता जताई जो इस हमले में प्रभावित हुए। पोस्ट में आगे लिखा गया, “हम #Poonch सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर किए गए लक्षित हमलों के पीड़ितों के साथ भी एकजुट हैं।” पाकिस्तानी सेना ने 6 मई की रात से 7 मई तक पुंछ, तंगधार और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। इससे कई घर बर्बाद हो गए, लोग जान बचाकर भागने को मजबूर हुए, और दर्जनों घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इस हमले के बावजूद स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का खुलकर समर्थन किया है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था।स्थानीय निवासी ने बताया, “हम अपनी जगह नहीं छोड़ेंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। संघर्षविराम आज भी टूट सकता है… ऑपरेशन एक उचित जवाब है। हमने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है, लेकिन पुरुष यहीं रहेंगे।” अब तक की जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की गोलाबारी में 15 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 43 लोग घायल हुए हैं।

Related posts

Former pm Manmohan Singh Passes Away : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नहीं रहे, 92 साल की आयु में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

admin

इस बार मौसम और मानसून का गणित गड़बड़ाया, एक बार फिर देश में चक्रवाती तूफान मचा सकता है भारी तबाही, इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

admin

VIDEO PM Modi Delhi Chandrayaan-3 : पीएम मोदी की जनसभा के दौरान तेज धूप में एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा, प्रधानमंत्री ने तुरंत भाषण रोककर अपने डॉक्टर को भेजा

admin

Leave a Comment