दुबई में रहने वाले एक भारतीय परिवार की खुशियां पलभर में ही वीरान हो गई। यह परिवार पिछले दिनों छुट्टी मनाने के लिए दुबई के पास ओमान देश में समुद्र किनारे गया था। थोड़ी से ही लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। समुद्र के किनारे पिता बेटा और बेटी के साथ उठती लहरों के साथ इंजॉय कर रहे थे। अचानक तेज ऊंची लहरों में बेटा और बेटी बह गए। बता दें कि महाराष्ट्र के जनपद सांगली निवासी शशीकांत म्हाने दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पिछले दिनों ईद की छुट्टी पर शशीकांत 9 साल की बेटी श्रुति और छह साल के बेटे श्रेयस के साथ दुबई से ओमान गए थे। ओमान में समुद्र के किनारे लहरों के साथ दोनों बच्चे खेल रहे थे। तभी आई तेज लहर उन्हें बहा ले गई।
बच्चों को बचाने के लिए शशिकांत भी पानी में कूद गए। समुद्र किनारे मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि आगे बढ़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। अभी तक तीनों लापता है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। इस दुखद घटना के बाद महाराष्ट्र के सांगली में शोक व्याप्त है। इसके साथ यह हादसा एक संदेश और सीख भी देता है। जीवन में छोटी-छोटी लापरवाही कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है।