IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को बनाया कैप्टन - Daily Lok Manch IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को बनाया कैप्टन
July 24, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को बनाया कैप्टन

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से बाहर रखा गया है। इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी में कई ऐसे खिलाड़ियों को चांस दिया गया है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था।हाल ही में भारत की टेस्ट टीम में चुने गए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को अब भारत की टी20 टीम में भी जगह दी गई है। इसके अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन को भी टीम में चुना गया है। टीम के वाइसकैप्टन सूर्यकुमार यादव होंगे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हो गई है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का चयन हुआ है।बता दें कि टीम में तिलक वर्मा को चुना गया है। तिलक ने हाल ही में आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं हैरानी की बात ये है कि आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को नहीं चुना गया है। रिंकू ने आईपीएल में 60 की औसत से रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Related posts

PM Modi Namibia visit : ब्राजील का दौरा खत्म कर पीएम मोदी नामीबिया पहुंचे

admin

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के नागरिकों ने अपना राष्ट्रपति चुन लिया, हालात जस के तस

admin

दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि

admin

Leave a Comment