समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिजनेसमैन अबू आजमी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मंगलवार, 15 नवंबर को छापामार कार्रवाई शुरू की। इनकम टैक्स अबू आजमी के मुंबई और लखनऊ में करीब 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स की टीम अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी आभा गणेश गुप्ता के कमल हवेली ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। बता दें कि अबू आजमी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं इनकम टैक्स ने SNK पान मसाला बनाने वाली कुरेले ग्रुप कानपुर में भी छापेमारी की है। इससे जुड़ी कार्रवाई दिल्ली में भी कुरेले ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है।