उत्तराखंड में इस साल 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम में दर्शन करने पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

उत्तराखंड में इस साल 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम में दर्शन करने पहुंचे

उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से यह धार्मिक यात्रा काफी देर से शुरू की गई थी। इसके बावजूद भक्तों को अपने बाबा के दर्शन करने के लिए कोई आपदा और बाधा रोक नहीं पाई। ‌‌इनमें दो लाख से अधिक यात्री अकेले केदारनाथ धाम ही पहुंचे हैं। रविवार को बदरीनाथ धाम में 5624, केदारनाथ धाम में 4985, गंगोत्री धाम में 168, यमुनोत्री धाम में 440 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कुल 11217 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अभी तक चार धाम पहुंचे कुल श्रद्धालुओं की संख्या 414607 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड चार लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपावली के एक दिन बाद 5 नवंबर को केदारनाथ में दर्शन करने के लिए आने वाले हैं। बता दें कि अब इन चारों धामों के कपाट के दामों को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गंगोत्री धाम के कपाट पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट छह नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे।

Related posts

BJP Candidate list for UP By Polls‌ : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

admin

VIDEO Tripura Bhagwan Jagannath Rath Yatra दिल दहला देने वाला दुखद हादसा : भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान लोहे से बना विशाल रथ हाईटेंशन तार से टकराया, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, कई लोग बुरी तरह झुलसे, वीडियो

admin

पश्चिम बंगाल और झारखंड में ईडी की छापेमारी कार्रवाई जारी

admin

Leave a Comment