यूपी में चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज ईवीएम मशीन को लेकर लापरवाही के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है। एसडीएम पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी के साथ बरेली में भी ईवीएम मशीन ट्रक और कूड़े में मिलने के बाद खूब हंगामा मचाया। यही नहीं सपा नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी। इसके बाद बुधवार को प्रशासन ने बरेली की बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया है। उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को जनपद बरेली के बहेड़ी में कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूकें सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे। नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर आए थे। इसके बाद सपाइयों ने बहेड़ी और बरेली में पूरे दिन भर हंगामा किया था। उसके बाद लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और अफसरों पर कई आरोप लगाए थे। सोनभद्र के एसडीएम रमेश कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। बता दें कि गुरुवार यानी 10 मार्च को यूपी समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसका सभी राजनीतिक दलों को बेसब्री से इंतजार है।