पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रहे हैं। आज एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में अपने कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। आम आदमी पार्टी की जारी की गई सूची में एक पूर्व आईएएस, दो पीएचडी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हैं।