उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। चुनाव परिणाम के लिए सभी राजनीतिक दलों को बेसब्री से इंतजार है। सोमवार शाम को एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं मंगलवार को सपा प्रत्याशी की दूरबीन लिए हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार पर धांधली करने के आरोप लगाए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने इसके लिए निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र भी भेज कर प्रदेश में रखी ईवीएम की सुरक्षा की मांग की गई थी। यही नहीं अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम की सुरक्षा की निगरानी करने के लिए दो बार आदेश दे चुके हैं। अखिलेश यादव के आदेश का पालन करते हुए प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश वर्मा ने मतगणना को लेकर अपनी तैयारी कर रखी है। वह ईवीएम पर नजर रखने के लिए अपने पास दूरबीन रखें हैं। गाड़ी से घूमते समय पर योगेश वर्मा इस दूरबीन से ईवीएम पर नजर रखने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां ईवीएम रखी गई है। इसको लेकर हम बेहद सजग हैं। हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। अपनी इस दूरबीन से हम तो छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को जारी किए जाएंगे।