इस जिले में बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार में कई पिल्लों की गई जान, सोशल मीडिया पर छाई लड़ाई, गांव वालों के साथ पुलिस भी पसोपेश में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

इस जिले में बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार में कई पिल्लों की गई जान, सोशल मीडिया पर छाई लड़ाई, गांव वालों के साथ पुलिस भी पसोपेश में

अभी तक आपने देश और दुनिया में बाहुबली और अपराधियों के बीच गैंगवार की खबरें सुनी और पढ़ी होंगी। लेकिन भारत में एक मामला ऐसा आया है जिसमें जानवरों के बीच गैंगवार से पूरा गांव और पुलिस प्रशासन भी परेशान है। पिछले 3 महीनों से  गैंगवार लगातार चला आ रहा है। यह गैंगवार महाराष्ट्र के पिछड़े जनपद बीड़ का है। बीड़ के माजलगांव में बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार से लोगों में दहशत है। बंदर और कुत्तों के बीच जारी गैंगवार देश और दुनिया भर में सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। ट्विटर पर बंदरों कुत्तों के ‘गैंगवार’ को लेकर #monkeyVsDog काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के बीड से बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’ की खबर सामने आई थी जिसमें अब तक 70-80 कुत्तों की मौत हो चुकी है। गांव वालों का कहना है कि कुत्ते ने बंदर के बच्चों को मार दिया था। तभी से इन बीच लड़ाई शुरू हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन माह में बंदरों ने कई कुत्ते के बच्चों को मार दिया है। बंदर कुत्ते को देखते हुए उसे खींचकर ले जाते हैं और मारने के बाद पेड़ या मकानों की छतों से फेंक देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन महीने में बंदरों ने कई कुत्ते के बच्चों को मार दिया है। कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव के साथ बीड़ जिले का पुलिस और प्रशासन भी पशोपेश में है। इस गैंगवार के बाद से पूरे ट्विटर पर लोग काफी फनी मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। तो कई लोग इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related posts

Nari Shakti Vandan Law नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बना, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

admin

Happiness state country हैप्पीनेस स्टेट कंट्री : पूर्वोत्तर का मिजोरम देश में सबसे खुशहाल राज्य बना

admin

बड़ी खबर: दिल्ली के उपराज्यपाल ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment