देश के इन शहरों में आपको अच्छे क्लाइमेट के साथ शुद्ध ताजी हवा का भी एहसास होगा, कुछ दिन सुकून के साथ बिताइए यहां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
पर्यटन राष्ट्रीय

देश के इन शहरों में आपको अच्छे क्लाइमेट के साथ शुद्ध ताजी हवा का भी एहसास होगा, कुछ दिन सुकून के साथ बिताइए यहां

देश के बड़े-बड़े शहरों में वाहनों की बढ़ती समस्या गंभीर होती जा रही है। जिस वजह से प्रदूषण से आज लोगों का दम घुटने लगा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और कानपुर समेत तमाम ऐसे शहर है जहां बढ़ते प्रदूषण से यहां के निवासी परेशान हो गए हैं। ‌आज अधिकांश लोग एक ऐसी जगह और शहर की तलाश करने में जुट गए हैं जो उनके लिए शुद्ध ताजी हवा और अच्छा क्लाइमेट हो। जहां वे कुछ दिनों तक कम से कम सुकून भरी जिंदगी बिता सकें। लेकिन इन बड़े शहरों में लोगों के काम, धंधे और नौकरी की वजह से रहना मजबूरी भी बन गया है। देश में विंटर वेकेशन शुरू होने वाला है। अधिकांश लोगों ने क्रिसमस और नए साल मनाने के लिए शांति भरी जगह की तलाश में शुरू कर दी है। आइए हम आपको बताते हैं भारत में कई ऐसे शहर है जो आपको जरूर सुकून देंगे। वैसे तो देश में कई ऐसे जगह है जहां जाकर मन को शांति मिलती है। हम आपको भारत की ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां की हवा सबसे शुद्ध है। आप इन शहरों में अपनी सर्दी की छुट्टियां बिता सकते हैं। वैसे भी इस समय विंटर वेकेशन होने वाली है, अच्छा मौका भी है। 

यह हैं देश के पांच ऐसी जगह जहां आप अच्छे क्लाइमेट के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं

यहां हम आपको बता दें कि नॉर्थ ईस्ट का राज्य मिजोरम अपनी खूबसूरत और शुद्ध हवा के लिए जाना जाता है । मिजोरम की राजधानी आइजोल भारत के सबसे सुंदर शहरों में माना जाता है। आप यहां कम खर्च में ही खूबसूरत जगहें घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आईजोल में घूमने की कुछ जगहें हैं- खावंगलांग वन्यजीव अभ्यारण्य, वानत्वांग वाटरफॉल्स, तामडील झील, बुर्रा बाजार, मिजोरम स्टेट म्यूजियम , डर्टलांग पहाड़ियां, रेइक हेरिटेज गांव है जो आपका मन मोह लेंगे। ऐसे ही तमिलनाडु का शहर कोयंबटूर जिसे दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है। कोयंबटूर की हवा काफी शुद्ध है। इस खूबसूरत राज्य में कई दर्शनीय स्थल हैं जिनमें पश्चिमी घाट पर लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मरुधमलाई मंदिर प्रमुख है। मंदिर की द्रविड़ वास्तुकला देखने लायक है. इसके अलावा, आप कोयंबटूर में आदियोगी शिव स्टेचू, वैदेही फॉल्स, कोवई कोंडट्टाम, पेरूर पाटेश्वरर मंदिर, सिरुवानी झरना आदि जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश अमरावती शहर है। अमरावती प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। ये शहर अपने तीर्थ स्थलों और विरासत भवनों के लिए प्रसिद्ध है। अमरावती में आप हरिकेन प्वॉइंट, भीम कुण्ड, अम्बादेवी मंदिर, छत्री तालाब, वडाली तालाब, सतीधाम मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं। चौथे नंबर पर कर्नाटक का शहर कादावणगेरे है। दावणगेरे अपने प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह भारत की सबसे शुद्ध हवा वाली जगहों में से एक है। यहां आप कुंडुवाड़ा केरे, ईश्वर मंदिर, बाथी गुड्डा, बेतुर, बागली जैसे पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकते हैं।ऐसे ही पांचवें नंबर पर आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम है। विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश का एक मशहूर शहर है जो अपने शांत समुद्र तटों से बीच लवर्स और प्रकृति प्रेमियों को लुभाता है। यह शहर अपने शानदार पर्यटक आकर्षणों, जैसे- इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, कटिकी झरने, बोर्रा गुफाओं, आईएनएस कूरूसूरा सबमरीन म्यूजियम, कैलासागिरि, ऋषिकोंडा बीच, अकाकू घाटी, वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

Related posts

छात्रा अंकिता की मौत के बाद पूरा देश “गुस्से” में, झारखंड के कई शहरों में बवाल, सड़कों पर उतरे लोग

admin

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच की टिकट लेने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चार घायल देखें वीडियो

बर्फबारी के बाद दक्षिण कश्मीर को जोड़ने वाली मुगल रोड को किया गया बंद

admin

Leave a Comment