उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के 9 जिलों में 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1:00 बजे तक करीब 39% मतदान हुआ। उसके बाद आयोग से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। यूपी के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक सहारनपुर में 56.56%, बिजनौर में 51.81%, मुरादाबाद में 55.62%, संभल में 49.11%, रामपुर में 52.63%, अमरोहा में 60.05%, बदायूं में 47.69%, बरेली में 49.84% और शाहजहांपुर में 46.78% वोटिंग हुई। अभी तक कुल मिलाकर 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटें पर 586 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके साथ उत्तराखंड की 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24% लोग वोट डाल चुके हैं। वहीं दोपहर 3 बजे तक देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में 60.18% पोलिंग हो चुकी है।