यहां देखें वीडियो 👇
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती है। हिमाचल में भी मल्लिकार्जुन प्रचार करने पहुंचे थे। अब उन्होंने गुजरात चुनाव में कमान संभाल रखी है। अपने गृह राज्य को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक रखी है। गुजरात में भाजपा का 27 सालों से शासन चल रहा है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने भी गुजरात में डेरा डाल रखा है। प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन के निशाने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हैं। गुजरात के सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को गरीब बताकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करते हैं और दावा करते हैं कि लोग उन्हें गाली देते हैं। गुजरात में आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित खड़गे ने कहा कि वह खुद गरीब से गरीब और अछूत जाति से आते हैं।

खड़गे ने कहा- “हमसे मोदी जी और शाह पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, अरे भाई 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो आप लोकतंत्र नहीं पाते। आपके जैसा आदमी जो हमेशा कहते हैं कि मैं गरीब हूं, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। बता दें कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं।