(US Navy song kal Ho Na Ho sung) : हिंदी फिल्मों के गानों की पूरी दुनिया दीवानी है। अधिकांश देशों में सड़कों पर युवा बॉलीवुड फिल्मों के गाने गाते हुए दिख जाएंगे। रूस, अमेरिका, कनाडा और यूरोप के तमाम देशों में हिंदी सिनेमा के गाने खूब सुने जाते हैं, गाए जाते हैं। कुछ महीने पहले भारत की “पुष्पा द राइस‘ (pushpa the rise) फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का अल्लू अर्जुन का डायलॉग पूरे दुनिया भर में चर्चा में रहा। अब यूएस नेवी (US Navy) ऑफिसर्स बॉलीवुड की फिल्म “कल हो न हों” (kal Ho Na Ho) का टाइटल सॉन्ग आ रहे हैं। यूएस नेवी ऑफिसर का गाया हुआ यह गाना सोशल मीडिया पर को वायरल हो रहा है। बता दें कि बॉलीवुड फिल्म कल हो न हों साल 2003 में रिलीज हुई थी।