तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आज समापन हो गया। राष्ट्रीय कार्यकारणी की की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। शनिवार से शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का समापन गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुआ। इस मौके पर भाजपा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और कुछ अहम प्रस्ताव भी पारित किए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का निशाना तेलंगाना की चंद्रशेखर राव की सरकार रही। इसके साथ हैदराबाद के नाम को लेकर भी नई सियासी चर्चा शुरू हो गई है। रविवार को समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे और नेताओं को संबोधित किया। ‘पीएम ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे तेलंगाना का प्यार इस मैदान में सिमट आया है। पीएम बोले, भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नारा दिया था। हमारी पार्टी का नारा भी यही है, हमारा एक ही कार्यक्रम है।
वहीं गृह मंत्री इसके पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और केसीआर पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि केसीआर की कमान ओवैसी के पास है और उनके इशारों पर ही काम होते। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। अमित शाह ने कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो हैदराबाद भारत में नहीं होता। अगला 30-40 साल बीजेपी का युग होगा और तेलंगाना में भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा भारत आने वाले समय में विश्व गुरु बनेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हैदराबाद को भाग्यनगर कह कर संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि, आज भाग्यनगर में जिस तरीके से अपार जनसमूह अपने प्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को सुनने के लिए आतुर है, ये मुझे इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि आने वाले समय में तेलंगाना से केसीआर का जाना तय है और भाजपा का आना निश्चित है।