पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में निर्वाचन आयोग तैयारियों की बजाय ओमिक्रॉन में उलझा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में निर्वाचन आयोग तैयारियों की बजाय ओमिक्रॉन में उलझा


आज सवेरे से राजनीतिक दलों और चुनावी विश्लेषकों की नजर निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की होने वाली बैठक पर लगी थी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के फैसले का इंतजार कर रहे थे। लेकिन निर्वाचन आयोग आज कोई फैसला नहीं कर सका। केवल आज कोरोना के हालातों पर ही पूरी बैठक केंद्रित रही। बता दें कि सोमवार दोपहर राजधानी दिल्ली में निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। पूरी बैठक के दौरान चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव कराने को लेकर पशोपेश में रहे। इसका कारण है कि महामारी विशेषज्ञ के द्वारा फरवरी महीने में कोरोना की तीसरी लहर बताई जा रही है। इस वजह से चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल कोई ठोस फैसला आज नहीं कर सके। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को लेकर इतना जरूर है कि राजनीतिक दलों की बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय जनवरी के पहले सप्ताह में पांच राज्यों में चुनाव कराने को लेकर बैठक कर फाइनल फैसला करेगा। बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोना के ताजा हालातों की जानकारी दी। चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से देश में कोरोना के हालात पर डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। इसके साथ स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां स्थितियां फिलहाल गंभीर नहीं हैं। आने वाले दिनों में देश में कोरोना की लहर की संभावना और ओमिक्रॉन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की रिपोर्ट के बाद संभव है कि चुनाव आयोग कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन का निर्देश दे। बड़ी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी जाए। वर्चुअल और डोर-टू-डोर कैंपेन की इजाजत मिले। चुनाव प्रचार के तरीकों में बदलाव के साथ मास्क और दो गज की दूरी को पूरी तरीके से लागू की जा सकती है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की अपील के बाद चुनाव रोके जाने की उठने लगी मांग–

बता दें की पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्वाचन आयोग से अपील की थी।उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च में इन पांचों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले विधानसभा चुनाव संविधान के अनुसार कराना बेहद जरूरी है। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बड़ी तेजी के साथ पैर पसार रहा है। जिसके चलते 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर रोक की मांग भी उठने लगी है। अगर कोरोना के हालात के चलते चुनावों को टालने का फैसला लिया जाता है तो इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। निर्वाचन आयोग की टीम इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश के दौरे कर वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने जाएगी। उसके बाद अब जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली एक और निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने और चुनावी रैलियों पर कितनी पाबंदी लगाई जाएगी, तस्वीर साफ हो सकेगी।

Related posts

Jaipur Tanker Blast Video खौफनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर गैस से दो भरे टैंकरों में भीषण भिड़ंत के बाद हुआ ब्लास्ट, पांच लोग जिंदा जले, 35 झुलसे, विस्फोट में 30 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख, देखें वीडियो

admin

Women Reservation Bill Passed Rajyasabha PM Modi Birthday : नारी शक्ति वंदन विधेयक उच्च सदन से भी पास, यह बिल पारित होने के बाद उपराष्ट्रपति पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, जानिए आज जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री को बर्थडे की क्यों बधाई दी

admin

इस बार अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार भोजन में मिलेगी यह विशेष सुविधाएं

admin

Leave a Comment