एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच जानिए पलड़ा किसका भारी  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच जानिए पलड़ा किसका भारी 

बीजेपी को 288 से 396 सीटों का अनुमान–

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा गठबंधन को 76 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है.

न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें बीजेपी गठबंधन को 294, सपा गठबंधन को 105, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक और अन्य को एक सीटें मिलती दिख रही हैं.

पहले चरण में बीजेपी को 58 में से 49 सीटें–

Aajtak-Axis My India के Exit Poll के पहले चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 34 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो पहले चरण की 58 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, सपा गठबंधन को 8, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.

दूसरे चरण में सपा और बीजेपी के बीच टक्कर–

Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, दूसरे चरण में बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 43 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 2 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो दूसरे चरण के 55 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 32 सीट, सपा गठबंधन को 22, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के अनुसार तीसरे चरण में में बीजेपी 40 को सपा को 33 कांग्रेस को 6 बसपा को 18 और अन्य को 3 फीसदी वोट मिल सकता है.

Exit Polls On ABP एग्जिट पोल के अनुसार चौथे चरण में बीजेपी को 41 से 45 सपा को 12-16 कांग्रेस को 0-1 बसपा को 1-3 अन्य को 0- 1 सीट मिल सकता है.

वीटो ने बीजेपी को दी 225 सीटें

वीटो ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें दी है, जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटें दी हैं. बसपा को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं.

तीन Exit Poll में ‘फिर योगी सरकार’–

TV9 का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें भी बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा गठबंधन को 146 से 160 सीटें मिल रही हैं. वहीं बसपा को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.

CSEPR के एग्जिट पोल में भी योगी सरकार–

यूपी चुनाव के लिए CSEPR के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलते दिख रहा है. CSEPR ने बीजेपी गठबंधन को 231 सीटें, सपा गठबंधन को 150 सीटें, बीएसपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें दी है.

Jan ki Baat ने बीजेपी+ को दी 222 से 260 सीटें–

India News ने Jan ki Baat के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 222 से 260 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 135-165 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक टीवी के सर्वे में फिर योगी सरकार–

रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं. इधर, सीएनएन न्‍यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है.

Related posts

Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

admin

पीएम मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षाओं से सहज रूप से निपटने के लिए दिए टिप्स, प्रधानमंत्री ने जीवन में समय का सदुपयोग के साथ मौजूदा समय को भी जानने के लिए किया जागरूक

admin

पूर्वांचल की सियासत, समाजवादी के गढ़ आजमगढ़ में अमित शाह और योगी तो अखिलेश यात्रा निकालने गोरखपुर पहुंचे

admin

Leave a Comment