पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को तारीखों का एलान कर दिया था । उसके बाद इन राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को छुट्टी के दिन भी दफ्तर खोल कर मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने में लगे हुए थे । जब इसकी जानकारी हरिद्वार के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विनय शंकर पांडे को हुई तो उन्होंने इस मामले में तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है ।