कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए हैं। मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मुंबई हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मनमोहन सरकार की आलोचना की है। तिवारी ने लिखा कि मुंबई हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने ये भी लिखा कि कार्रवाई न करना कमजोरी की निशानी है। इतना ही नहीं अपनी किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा है कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी। मनीष तिवारी की किताब में कही गई बात पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। गौरव भाटिया ने पूछा कि सेना को हमले की खुली छूट क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली, निकम्मी थी, लेकिन राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी उनको चिंता नहीं थी। आज कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी जी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था। दूसरी ओर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मनीष तिवारी की लिखी किताब को निजी विचार बताया है।