तमिलनाडु की सरकार में अब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ उनके बेटे भी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।
सत्तारूढ़ द्रमुक के युवा विंग के सचिव और विधायक उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार सुबह 9.30 बजे चेन्नई में राजभवन के दरबार हॉल में मंत्री के रूप में शपथ ली। उदयनिधि स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर पिता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत मंत्रिमंडल के कई मंत्री शामिल हुए।