ऋषिकेश में सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के प्रशासनिक भवन का किया भूमिपूजन, युवाओं की निकाली गई बाइक रैली में भी शामिल हुए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 9, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

ऋषिकेश में सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के प्रशासनिक भवन का किया भूमिपूजन, युवाओं की निकाली गई बाइक रैली में भी शामिल हुए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर बाद धार्मिक नगरी ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश पहुंचने पर युवाओं ने नकल विरोधी कानून बनाने पर सीएम धामी का स्वागत कर आभार जताया। इस मौके पर युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। ‌वहीं, मुख्यमंत्री ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है।

इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराए जाएं, इसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में नकल विरोधी कानून के समर्थन में बाइक रैली निकाली, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही उनका पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया। इस दौरान आयोजित बाइक रैली मधुबन आश्रम से होते हुए हरिद्वार रोड पहुंची और कोयल घाटी पहुंचकर समाप्त हुई।

Related posts

यूपी में आखिरी चरण चुनाव से पहले भाजपा सांसद के बेटे ने सपा का थामा दामन

admin

Republic Day : गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिला

admin

चार धाम मार्ग पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, सीएम धामी कल करेंगे शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

admin

Leave a Comment