उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर 14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। सोमवार शाम को शासन की ओर से ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं।

प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण हटाए गए।नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया। वहीं अजय चौहान प्रमुख सचिव PWD बने रहेंगे। सुहास एलवाई सचिव खेलकूद विभाग बने। मनीष वर्मा डीएम नोएडा बनाए गए। रविंद्र कुमार डीएम शामली बने हैं। जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर बनाई गईं हैं। राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए। अनूप कुमार झा डीएम जौनपुर बनाए गए।