नेपाल में खेसारी लाल यादव के न पहुंच पाने पर भड़के लोगों ने मचाया जमकर उपद्रव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

नेपाल में खेसारी लाल यादव के न पहुंच पाने पर भड़के लोगों ने मचाया जमकर उपद्रव

भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकार और गायक खेसारी लाल यादव के लिए पड़ोसी देश नेपाल में जमकर बवाल हुआ एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को जब खेसारी लाल नहीं पहुंचे तब भीड़ उग्र हो गई और जमकर हिंसा हुई। गुस्साए लोग और उग्र भीड़ ने खेसारी लाल की चार स्कॉर्पियो तक जला डाली। बता दें कि नेपाल के सुनसरी जिले में कई दिनों से बुर्ज महोत्सव आयोजित हो रहा था। महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को खेसारी लाल का शो होना था। इसके लिए वह नेपाल के विराटनगर भी पहुंच गए थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोरोना को लेकर उन्हें महोत्सव में जाने की इजाजत नहीं दी। खेसारी लाल  का पहले से निर्धारित संगीत का कार्यक्रम अचानक रद हो गया। उनके इंतजार में सुबह से ही बैठे लोगों को जैसे ही पता चला कि वो कार्यक्रम में नहीं आएंगे आग-बबूला हो गए और वहां हिंसा शुरू हो गई। भीड़ ने स्टेज पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। सैकड़ों कुर्सियों और वहां मौजूद गाड़ियों में भीड़ ने आग लगा दी। पुलिस प्रशासन ने बहुत ही मुश्किल से घटना को काबू में किया। घटना के बाद खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव पर आकर बताया कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें महोत्सव स्थल पर पहुंचने नहीं दिया। 

Related posts

मैदानी जनसभाओं पर लग सकती है रोक, चुनाव आयोग के फैसले से पहले राजनीतिक दल भी अब वर्चुअल रैली के पक्षधर

admin

Viral Video : अजब शौक : मेट्रो में युवक “बनियान पहन तौलिया” लपेटकर ही पहुंच गया, ट्रेन में सवार यात्री इसे हैरान निगाहों से देखते रहे, देखें वीडियो

admin

शाम छह बजे तक खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment