नेपाल में खेसारी लाल यादव के न पहुंच पाने पर भड़के लोगों ने मचाया जमकर उपद्रव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

नेपाल में खेसारी लाल यादव के न पहुंच पाने पर भड़के लोगों ने मचाया जमकर उपद्रव

भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकार और गायक खेसारी लाल यादव के लिए पड़ोसी देश नेपाल में जमकर बवाल हुआ एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को जब खेसारी लाल नहीं पहुंचे तब भीड़ उग्र हो गई और जमकर हिंसा हुई। गुस्साए लोग और उग्र भीड़ ने खेसारी लाल की चार स्कॉर्पियो तक जला डाली। बता दें कि नेपाल के सुनसरी जिले में कई दिनों से बुर्ज महोत्सव आयोजित हो रहा था। महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को खेसारी लाल का शो होना था। इसके लिए वह नेपाल के विराटनगर भी पहुंच गए थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोरोना को लेकर उन्हें महोत्सव में जाने की इजाजत नहीं दी। खेसारी लाल  का पहले से निर्धारित संगीत का कार्यक्रम अचानक रद हो गया। उनके इंतजार में सुबह से ही बैठे लोगों को जैसे ही पता चला कि वो कार्यक्रम में नहीं आएंगे आग-बबूला हो गए और वहां हिंसा शुरू हो गई। भीड़ ने स्टेज पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। सैकड़ों कुर्सियों और वहां मौजूद गाड़ियों में भीड़ ने आग लगा दी। पुलिस प्रशासन ने बहुत ही मुश्किल से घटना को काबू में किया। घटना के बाद खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव पर आकर बताया कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें महोत्सव स्थल पर पहुंचने नहीं दिया। 

Related posts

Uttrakhand IPS Resign उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल ने अचानक दिया इस्तीफा, एसपी का यह फैसला पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना

admin

Thailand Big Offer थाई सरकार का बड़ा ऑफर : अब भारतीय नागरिकों को थाईलैंड जाने के लिए नहीं लेना होगा “वीजा”, भारत के लोग अब घूमने के साथ खुलकर व्यापार भी कर सकेंगे

admin

VIDEO Raipur IND vs NZ 2nd ODIs Rohit Sharma Confused कन्फ्यूजन : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आज “कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद काफी देर तक भूल गए कि उन्हें बैटिंग करनी है या गेंदबाजी” ? वहां मौजूद रवि शास्त्री और श्रीनाथ सभी हंसने लगे, देखें दिलचस्प वीडियो

admin

Leave a Comment