नवरात्रि में बसरही माता के मंदिर में उमड़ी भीड़, दूर-दूर से आते हैं भक्त दर्शन करने के लिए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

नवरात्रि में बसरही माता के मंदिर में उमड़ी भीड़, दूर-दूर से आते हैं भक्त दर्शन करने के लिए

सुजानगंज/जौनपुर । जौनपुर के सुजानगंज में बसरही गांव में मां अंबा देवी मंदिर पर नवरात्रि में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। सुजानगंज क्षेत्र में बदलापुर रोड़ पर स्थित बसरही ग्राम सभा में हाईवे पे मां अम्बा देवी मंदिर स्थित है। जहां पर मां अम्बा जी की अद्भुत छटा देखने को मिलती है विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भाक्तीमय गीत,भजन आयोजित किए जा रहे हैं । कलाकारों द्वारा देवी गीत गा कर मन्त्र मुग्ध कर रहे हैं खूब लोगों से तालियों का स्वागत करवा रहे हैं। और प्रसिद्ध भी खूब बटोर रहे हैं कार्यक्रम में दूर-दूर क्षेत्रों से मां के दरबार में भक्त आते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं । मंदिर परिसर में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन बनी हुई है कतार में खड़े हो कर दर्शन और पूजन कर मां से आशीर्वाद की कामना करते हैं ।‌ साथ में मां अम्बा जी धाम में उपयन संस्कार और विवाह, मुंडान, संस्कार भी पुरोहितों द्वारा विधि विधान से कराया जाता है।

Related posts

10 फरवरी गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

29 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

योगी सरकार के मंत्री ने तीसरी बार एमएलए का वेतन लेने से किया इनकार, इस विधानसभा से कर रहे हैं प्रतिनिधित्व 

admin

Leave a Comment