हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच "डिनोटिफाई" पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा- "बस चले तो सुखविंदर सरकार 1 साल में जितनी शादी और बच्चे हुए उनको भी बंद कर दे" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच “डिनोटिफाई” पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा- “बस चले तो सुखविंदर सरकार 1 साल में जितनी शादी और बच्चे हुए उनको भी बंद कर दे”

हिमाचल की सियासत में कई दिनों से “डिनोटिफाई” पर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है। अभी हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार का पूरी तरह से गठन भी नहीं हुआ की उससे पहले डिनोटिफाई पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा सुखविंदर सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतर आई है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के कई फैसलों को पलटने के आदेश देने के बाद बीजेपी नेता भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार 24 दिसंबर को शिमला में प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार बिना कैबिनेट बनाए रिव्यू कर रही है। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ पूर्व मंत्री भारद्वाज ने कहा कि सीएम सुखविंदर सुक्खू पर चुटकी लेते हुएसुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिल्ली के हिमाचल भवन से चल रही है। दरअसल कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारंटीन हैं। “सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार का बस चले तो पिछले एक साल में पैदा हुए बच्चे और शादियों को भी डिनोटिफाई कर दे”। बता दें कि पिछले दिनों सुखविंदर सिंह के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया था कि मुख्यमंत्री 25 दिसंबर, रविवार को शिमला लौटेंगे।

Related posts

रमजान महीने में भाजपा ने मुस्लिम समुदायों के लिए “सौगात-ए-मोदी” विशेष अभियान शुरू किया

admin

Himachal assembly election Live : हिमाचल चुनाव में एक भी दिन प्रचार करने नहीं पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस की जीत पर इस प्रकार दी अपनी प्रतिक्रिया, राज्य में सरकार आने पर खड़गे ने इन दो नेताओं को दिया श्रेय

admin

PM Modi Road Show Heavy Rain VIDEO : प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ : मूसलाधार बारिश में पीएम मोदी को देखने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों और भीगते रहे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment