VIDEO Uttarakhand Heavy Rain : भारी बारिश में कार नदी के तेज बहाव में बह गई, हिमाचल और उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर जारी, दोनों राज्यों में जारी किया अलर्ट - Daily Lok Manch Uttarakhand Heavy Rain
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

VIDEO Uttarakhand Heavy Rain : भारी बारिश में कार नदी के तेज बहाव में बह गई, हिमाचल और उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर जारी, दोनों राज्यों में जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचा रखी है। एक बार फिर दोनों राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश से भारी तबाही भी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। उधर हिमाचल में भी अगले 96 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अब तक की बारिश से 8,099 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। देहरादून समेत अधिकतर इलाकों में बारिश की सूचनाएं हैं। साथ ही जगह जगह जलभराव और भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ एनएच-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको देखते हुए एहतियातन यात्रा को रोक दिया गया है।भारी बारिश से कोटद्वार में पानी ने एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। कोटद्वार भाबर के एक गदेरे में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम धामी देहरादून पहुंचते ही तुरंत आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए। सीएम ने अब तक हुए नुकसान और आगे के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति है। जगह जगह पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी भी मानसून सक्रिय है और आगे रेड अलर्ट है। इसको देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है। साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

Himachal Pradesh Landslide Disaster : आपदा का कहर जारी : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर डराने लगा, हजारों लोगों का पलायन शुरू

admin

VIDEO Tamilnadu Madurai Train accident : दर्दनाक हादसा : ट्रेन में भीषण आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, जान बचाने के लिए जलती हुई बोगी से लोग चिल्लाने लगे, 20 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

2 जून, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment