पुलिस विभाग में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए और एक खुशखबरी है। पुलिस दूरसंचार विभाग में निकाली गई मुख्य आरसी के 272 पदों के अलावा पुलिस विभाग में 221 पोस्ट के लिए और भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किए गए हैं। पुलिस विभाग में 221 पोस्ट के अंतर्गत पदनाम उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस ) के 65 पदों, पदनाम-उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पदों, पदनाम-गुल्मनायक (पुरुष) (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पदों एवं पदनाम- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों के साथ कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।12वीं से स्नातक तक के युवा इन पदों पर 8 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है।