विकास कार्यों में अगर लापरवाही मिली तो संबंधित अफसरों पर सख्त कार्रवाई करूंगा, सीएम धामी ने जारी की चेतावनी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

विकास कार्यों में अगर लापरवाही मिली तो संबंधित अफसरों पर सख्त कार्रवाई करूंगा, सीएम धामी ने जारी की चेतावनी

उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमर कस ली है। राज्य की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने आज लापरवाह और भ्रष्टाचारी अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर प्रदेश के विकास कार्यों में कहीं भी खामियां पाई गई तो सख्त कार्रवाई करूंगा। मुख्यमंत्री की इस चेतावनी के बाद लापरवाह अफसरों में हड़कंप मच गया है। धामी ने सोमवार को राजधानी देहरादून के सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की बनाई जा रही सड़क और पुल पर योजनाओं को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य के विकास व जनहित के कार्यों के लिए वह न खुद चैन से बैठेंगे और न अफसरों को बैठने देंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क एवं पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर विकास कार्यों में किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन आदि मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand Investers Summit उत्तराखंड बनेगा समृद्ध और खुलेगी विकास की नई राह, पीएम मोदी ने निवेशकों को दी गारंटी

admin

3 सितंबर,‌ शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

उत्तराखंड की धामी सरकार का अहम फैसला, प्रदेश के मदरसों में बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा

admin

Leave a Comment