विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले गुजरात में भाजपा ने आज युवा चेहरा हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल कर लिया है। पटेल युवाओं में लोकप्रिय मान जाते हैं और वह पाटीदार के नेता भी हैं। गुजरात में पाटीदार समाज बहुसंख्यक माना जाता है। इस समाज का राजनीति में काफी प्रभाव है। बता दें कि इसी महीने 17 मई को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के मुख्यालय कमलम में हार्दिक पटेल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेसी नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में उन्होंने केसरिया पहन लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं, बल्कि ये मेरी घर वापसी हुई है।
