OMG VIDEO Virat-Ishaan Bhangra dance : इंडिया ने आज बांग्लादेश को कराया ताकत का एहसास, "तूफानी डबल सेंचुरी" लगाने के बाद मैदान में ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ जमकर किया "भंगड़ा डांस", बांग्लादेशी खिलाड़ी देखते रहे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

OMG VIDEO Virat-Ishaan Bhangra dance : इंडिया ने आज बांग्लादेश को कराया ताकत का एहसास, “तूफानी डबल सेंचुरी” लगाने के बाद मैदान में ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ जमकर किया “भंगड़ा डांस”, बांग्लादेशी खिलाड़ी देखते रहे, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो👇


शनिवार 10 दिसंबर साल 2022 के दिन अगर कोई किसी से पूछेगा खेल की दुनिया में क्या चला तो सभी का यही जवाब होगा टीम इंडिया के बैट्समैन ईशान किशन का बल्ला चला। ऐसी ऐतिहासिक, रिकॉर्ड और कमाल की पारी खेली, एक झटके में ही क्रिकेट के नए शहंशाह बन गए। ‌ अब आइए बात को आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं आज भारत और बांग्लादेश के बीच न भूलने वाले तीसरे वनडे मैच को । भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से पिछले दो वनडे मैच हार चुकी थी। जिसके बाद टीम इंडिया पर सवाल उठाए जा रहे थे। इसके साथ भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी निराश हो गए थे। सीरीज का आखिरी तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर हो गए। आज बांग्लादेश के चटगांव में तीसरे वनडे मैच में भारत बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरा। किसी ने इस मैच को लेकर सोचा भी नहीं होगा कि आज टीम इंडिया ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी। बिहार के रहने वाले बल्लेबाज ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए “डबल सेंचुरी” को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट जगत में काफी समय तक याद रखा जाएगा। वहीं आज भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच जिसने भी देखा है वह लंबे समय तक भुला नहीं पाएगा। ईशान किशन ने मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा जहां शॉट नहीं लगाए हो। भारत ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंद दिया। अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने मैदान में ही “भंगड़ा” किया। बांग्लादेश समझ गए होंगे यह है इंडिया की तूफानी पारी। ईशान किशन पूरे देश में अपनी तूफानी पारी से फेमस हो गए हैं। ‌‌

यह भी पढ़ें– IMA passing out parade  पूरी हुई पासिंग परेड : भारतीय सैन्य अकादमी से 314 कैडेट्स पास आउट होकर सेना में बने युवा अफसर

Sachin Tendulkar, Varinder Sehwag, Rohit Sharma (3 Times) 10/12/2022 Ishan kishan Double hundered Bangladesh vs IND 3rd ODIs





बता दें कि चटगांव में शनिवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। 3 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 6 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान केएल राहुल महज 8 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने अहम पारियां खेलीं। सुंदर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 126 गेंद पर ही दोहरा शतक जमा दिया था। बता दें कि मैच में ईशान किशन ने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली. जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे। ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा था। ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर बन गए हैं। ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रोहित ने करियर में तीन बार दोहरा शतक जमाया है। 264 रनों का स्कोर भी रोहित के ही नाम है। बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई। शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। यानी बांग्लादेश ईशान किशन जितने रन भी नहीं बना पाया। बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच को दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक वर्षों तक भुला नहीं पाएंगे। साथ ही ईशान किशन ने अपने धांसू प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में अपना स्थान भी मजबूत कर लिया है। ‌

Related posts

सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस अभी बुरे दौर में, हमारा भी टाइम आएगा

admin

Assembly Election schedule पांचों राज्यों के विधानसभा का बजा चुनावी बिगुल, चुनावी शेड्यूल जारी करते ही भाजपा और कांग्रेस ने कर दिए अपनी-अपनी जीत के दावे, 27 दिन चलेगी पूरी चुनावी प्रक्रिया

admin

मुस्लिम कट्टरता के खिलाफ किताब लिखने वाले मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, कई वर्षों से कट्टरपंथियों के निशाने पर थे

admin

Leave a Comment