Mine accident : खदान में खौफनाक मंजर : पल भर में ही पहाड़ का सैलाब कई जिंदगियों को दफन कर गया, "एक कर्मचारी ने जान बचाने के लिए लगाई तेज दौड़", 8 लोगों की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 29, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Mine accident : खदान में खौफनाक मंजर : पल भर में ही पहाड़ का सैलाब कई जिंदगियों को दफन कर गया, “एक कर्मचारी ने जान बचाने के लिए लगाई तेज दौड़”, 8 लोगों की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

(Mizoram mine accident 8 labour Dies rescue continue) घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। 15 कर्मचारी भोजन करने के बाद काम पर लौटे थे। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि पल भर में “मौत” से उनका सामना होने वाला है। यह दुखद हादसा जिसने भी देखा सभी को झकझोर गया। इस हादसे का वीडियो बताता है कि यह मंजर कितना खौफनाक रहा होगा। यह सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना के दौरान एक कर्मचारी ने भाग कर अपनी जान बचाई। आइए इस “खौफनाक” हादसे को सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं। ‌ पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में हनथियाल जिले के मौदढ़ इलाके में यह भयानक हादसा हुआ है। ‌‌जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, ये मिजोरम की राजधानी आइजोल से 160 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। यहां पर एक बड़ी पहाड़ी पर कई दिनों से यह मजदूर काम कर रहे थे। ‌ सोमवार दोपहर के बाद करीब 14 से 15 मजदूर लंच करके लौटे थे। उसके बाद सभी मजदूरों ने फिर से पहाड़ी काम करना शुरू कर दिया। ‌उसी दौरान एक पहाड़ी ढलान पर पत्थर की बड़ी खदान बह गई। देखते देखते ही रेत का ऐसा गुबार ऊपर आया कि सब कुछ पल भर में ही बहा ले गया। ‌ घटना में करीब 15 मजदूर इस खदान के नीचे दब गए। यह भयानक मंजर देखकर एक मजदूर ने तेजी के साथ दौड़ लगा दी वह बच गया। हादसा इतना भयावह था कि पल भर में सब कुछ खत्म हो गया। जानकारी मिलते ही राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंची और पहाड़ी में दबे मजदूरों को बचाने का रेस्क्यू शुरू किया गया। ‌‌




सोमवार पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा लेकिन अभी तक कोई भी शख्स जिंदा नहीं निकला है। इस खौफनाक हादसे में करीब 8 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है। ‌‌मौके पर बचाव अभियान जारी है और रेस्क्यू टीमें सभी मजदूरों को बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रही है। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और असम राइफल्स को खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए बुलाया गया है। मिजोरम के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अतिरिक्त सचिव, लालहरियटपुइया ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खदान के गिरने के समय 15 लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग मलबे में दबे हुए हैं। जिले से प्राप्त रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के इस्तेमाल की जाने वाली उत्खनन की कच्ची विधि त्रासदी का कारण हो सकती है। इस हादसे का वीडियो जिसने भी देखा सभी दहल गए।

यह भी पढ़ें– Mahesh Babu Father Dies : तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, 2 महीने पहले अभिनेता की मां ने भी कहा था दुनिया को अलविदा

Related posts

Deoghar Road Accident दिल दहला देने वाला हादसा : कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकराई, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

admin

Weather Update सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में तापमान गिरा

admin

VIDEO ह्रदय विदारक हादसा : मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र छठी मंजिल की बालकनी में लगी जाली के टूटने से नीचे आ गिरा, चप्पल पहनते समय बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना, मौजूद साथी भी बचा नहीं सके, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

Leave a Comment