19 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang rashifal 19
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

19 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 19 जून 2024

दिन:- बुधवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म 

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – ज्येष्ठ 

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- द्वादशी 

नक्षत्र – विशाखा 

योग – सिद्धि 

करण- बालव

दिशा शूल- उत्तर दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:08

🌑सूर्यास्त:- 6:51

🌞पाक्षिक सूर्य- मृगशिरा नक्षत्र मे ।

🪷आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत ।

🌺 आने वाला व्रत व विशेष:-प्रदोष चतुर्दशी व्रत- गुरुवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

       अमरावती इंद्र की पुत्री थी ।

🌚 राहु काल:- दिन के 11:59 से 01:42 बजे तक ।

       🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

प्रकृति, समय और धैर्य यह तीन हर दर्द की दवा है ।

19 जून का राशिफल—

मेष 

आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है। किसी काम को लेकर बाहर जाने की कार्य योजना बन सकती है। आज व्यापार व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। किसी बात को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनने से मन अशांत रहेगा।

वृषभ 

आज आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा, आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा, व्यापार क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे। परिवार में नया मेहमान आ सकता है, मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा।

मिथुन 

आज आप दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। अपने के किसी व्यवहार से मन खिन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आपके सहयोगियों द्वारा आपको नुकसान पहुचाया जा सकता है, संभलकर रहें। वाहन आदि का उपयोग संभालकर करें।

कर्क 

आज का दिन आपका सोच विचार कर काम करने का है, आप कोई बड़ा डिसीजन व्यापार-व्यवसाय में न लें। नई साझेदारी में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आप आज वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

सिंह

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से सावधान रहें, नहीं तो आपका काम बिगड़ सकता है। कोई नया लेन-देन आज न करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या 

आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है, आज आप पारिवारिक मतभेद में उलझ सकते हैं। कोई बड़ा जोखिम आज व्यापार में न उठाएं। पार्टनर के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रह सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है, आप कोई नया मकान जमीन की खरीदारी आज कर सकते है। आज किसी विशेष काम से आपको बाहर जाना पड़ सकता है। परिवारिक विवाद से आज आप दूर ही रहें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है।

वृश्चिक 

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा, कोई नया काम आज शुरू कर सकते हैं। किसी परिचित व्यक्ति के कारण आप किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का योग बनेगा। घर में कोई नया मेहमान आ सकता है।

धनु 

आज के दिन आप वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। किसी काम का बहुत दिनो से सोच रहे हैं, आज वह काम पूरा होगा। न्यायालय पक्ष के काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद की स्थिति में अपना बचाव करें।

मकर 

आज आप किसी लम्बी यात्रा पर परिवार के साथ जा सकते हैं। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना हो सकता है, जिससे रुके हुए काम बन सकते हैं। नौकरी वालों को पदोन्नति मिल सकती है, अधिकारी वर्ग से संबंध अच्छे रहेंगे।

कुंभ 

आज का दिन अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक तनाव आदि खत्म होगा, परिवार के लोगों से संबंध मधुर होंगे। पड़ोसी से वाद-विवाद हो सकता है, वाणी पर संयम रखें। किसी कार्य की योजना बन सकती है, नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।

मीन 

आज आप किसी परिवारिक समस्या से निजात पाएंगे, आपका मन थोड़ा उदास रह सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे, पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन आदि के चलाने में सतर्कता बरतें, लम्बी यात्रा पर जाना होगा।

Related posts

Budget 2025 :- 10 Point : देर आए दुरुस्त आए : बजट 2025 को 10 पॉइंट्स में समझें एक-एक एलान

admin

27 मई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Teaser of Ajay Devgn’s ‘Drishyam 2’ out, To be released in theaters on November 18

Leave a Comment