6 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

6 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 06 अप्रैल 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पंचमी
नक्षत्र – रोहिणी
योग – आयुष्मान
करण- बालव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
?सूर्योदय- 5:49
?आज व्रत व विशेष:- स्कन्दमाता दर्शन व पूजन एवं चैती छठ खरना ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- चैती छठ सायंकालीन अर्घ – गुरुवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 9:54 से 10:27 एवं 12:00 से 01:34 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
हनुमानजी के माताजी का नाम अंजनी था ।
? राहु काल :- दिन के 12:01 से 01:35 बजे तक ।


??आज का सुविचार??


मनुष्य को अपने साथ-साथ दूसरों के लाभ के लिए भी सतत प्रयास करते रहना चाहिए ।


6 अप्रैल का राशिफल—




मेष: दिन का आरंभ ही बेहतरीन सफलता के साथ होगा। कार्यालय में सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। उच्चाधिकारी आप से सहयोग करेंगे। कार्यक्षेत्र में आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। घर परिवार में सुख शांति बनी रहेंगी बड़े भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। संतान सम्बन्धी चिंताओं में कमी आएगी। संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं पति पत्नी से सहयोग बना रहेगा।

वृषभ : आज का दिन नौकरी व्यापार में सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी व्यापार अथवा किसी अनुबंध को करने जा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए बेहद शुभ रहेगा। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता का योग है। आर्थिक उन्नति की योजनाओं पर कार्य करेंगे आय के नए साधन बनेंगे। खान पान पर नियंत्रण रखें पेट संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य पर ध्यान दें। परिवार में वाद विवाद हो सकता है।

मिथुन: आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है हॉस्पिटल के चक्कर लग सकते हैं। कार्यालय में परेशानी का अनुभव करेंगे, साथ ही आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को मनोवांछित परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। घर परिवार में मेहमानों की आवाजाही बनी रहेंगी। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथी के साथ खरीदारी करने जा सकते हैं।


कर्क: आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में विलंब हो सकता है किंतु अपने कार्यकुशलता के बल पर आप जो कठिन परिस्थितियों से निकल जाएंगे। उच्चाधिकारियों से कार्यों की सराहना होगी। अनावश्यक पूंजी निवेश से बचने की कोशिश करें। घर परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। बच्चों को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। पति पत्नी के संबंध में मधुरता आएगी। प्रेम में सफलता के योग हैं।

सिंह: दिन की शुरुआत सामान्य रहेंगी पर ज्यों ज्यों दिन आगे बढ़ेगा सब ठीक होता नजर आएंगे। नौकरी, व्यापार की दृष्टि से दिन उतार चढ़ाव वाला है। पूंजी निवेश से बचें। उधार में दिया धन फंसने के योग हैं। इसलिए सोच समझकर पैसा दे। कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगे। छात्र अधिक मेहनत करेंगे। घर परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग है।

कन्या: आज का दिन धैर्य से व्यतीत करें। दिन के आरंभ से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपने जो आर्थिक क्षेत्र में योजनाएं बनाई थी उन्हें पूर्ण होने में समय लगेगा कार्य लंबित हो सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें कोर्ट- कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सामना हो सकता है गैस अपच से बचें। खानपान में सावधानी बरतें। छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।

तुला: आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस कार्य में भी हाथ डालेंगे सफलता प्राप्त होंगी। कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आर्थिक वृद्धि के योग है। भूमि भवन लेने का विचार बन सकता है। नौकरी व्यापार में पूर्व में लिए गए निर्णय की वजह से आर्थिक लाभ होगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा पति पत्नी बच्चों की उपलब्धि से प्रसन्न रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है।

वृश्चिक:आज का दिन आप नवीन ऊर्जा से भरे रहेंगे। पूर्व में किए गए कठिन परिश्रम का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। विशेषकर छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यालय में मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आय वृद्धि के स्रोत बनेंगे। कारोबार का विस्तार होगा वाहन खरीदने का विचार बन सकता है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परिवार के साथ समय बिताएंगे और कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम भी बन सकता है।

धनु: आज आप बहुत ही सकारात्मक रहेंगे। मानसिक एवं शारीरिक रूप से ऊर्जावान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिलेंगी सभी कार्य आसानी से निपट जाएंगे। नौकरी व्यापार में सफलता के योग हैं आर्थिक उन्नति होगी। पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है शांति से काम लें। संतान सम्बन्धी चिंता में पड़ सकते हैं धैर्य रखें। छात्रों को इच्छित परिणाम के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है। तनाव में कमी आएगी।

मकर: आज का दिन आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। कार्यक्षेत्र में पूर्व में अटकी कई योजनाएं फलीभूत होंगी। बेहतरीन सफलता का योग है उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। पूर्व में अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। नौकरी व्यापार में मुनाफा होगा। आर्थिक योजनाओं पर विचार करेंगे। परिवार में सुखद आयोजन होंगे संतान संबंधी चिंताएं दूर होंगी। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

कुंभ: आज आप मानसिक थकान का अनुभव कर सकते हैं दिन का आरंभ ही उतार चढ़ाव लिए होगा। कार्यालय में काम का बोझ अनुभव करेंगे । किसी नई योजना में पूंजी निवेश न करें बल्कि पूर्व के कामों पर ही ध्यान दें। सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी नौकरी व्यापार में नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा मांगलिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं ।

मीन: दिन का आरंभ सामान्य रहेगा किंतु शाम तक सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आज अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल रखें आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक योजनाओं के प्रयास सफल होंगे। कार्यालय में किसी से न उलझें बहस से बचें और क्रोध पर नियंत्रण रखें। परिवार में माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । किसी छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं। पति पत्नी के बीच सुख शांति रहेगी।

Related posts

Viral Video : मंदिर में मूर्ति के नीचे काफी देर तक फंसा रहा युवक, पुजारी समेत अन्य लोगों ने बाहर निकाला, देखें वीडियो

admin

VIDEO चारों ओर खौफनाक मंजर : धंस रहा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जोशीमठ, मकान और दीवारों पर आईं दरारें लोगों में बढ़ी दहशत, “भू-धंसाव से प्रसिद्ध मंदिर हुआ धराशायी”, देखें वीडियो

admin

VIDEO बिगड़े बोल : मौलाना अरशद मदनी के “अल्लाह और ओम एक थे” बयान पर मंच पर ही हुआ बवाल, कई धर्मगुरु और संत जमीयत उलेमा हिंद के अधिवेशन को छोड़कर बीच में ही चले गए, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment