19th September Horoscope and Panchang
August 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

19 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

17 September Panchang And rashifal

दिनांक:- 19 सितम्बर 2023


🌺 आज का पंचांग 🌺


दिन:- मंगलवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – दक्षिणायण (याम्यायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – स्वाती
योग – वैधृति
करण- भद्रा
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:45
🌑सूर्यास्त:- 6:00
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- ऋषि पंचमी – बुधवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
अभिमन्यु का विवाह उत्तरा के साथ हुआ था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 2:55 से 4:27 बजे तक ।


🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺


अच्छे लोगों में एक खास बात होती है वो बुरे वक्त में भी अच्छे होते हैं ।



19 सितंबर का राशिफल—-




मेष



आज का दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण कुछ परेशानियां सामने आएगी, आज आपको आर्थिक स्थिति में नुकसान हो सकता है। कोई बड़ा लेनदेन, बिना किसी व्यक्ति को पहचाने न करें, नहीं तो धोखा मिल सकता है। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। पत्नी और बच्चों के साथ तनाव बना रहेगा।


वृषभ


आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में लाभ रहेगा। साथ ही आपका रुका हुआ पैसा आज आपको मिल सकता है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में आज प्रॉफिट मिलेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

मिथुन



आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी, आज घर में किसी मांगलिक कार्य का योग बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई नई पार्टनरशिप के आप हिस्सेदार बन सकते हैं। परिवार में पत्नी और बच्चों से मतभेद दूर होंगे। आज का दिन आप अपने परिवार के साथ बिताने वाले हैं।


कर्क


आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। आज के दिन घर में कोई मेहमान आ सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में आपको अपने मित्र से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती हैं, जिस कारण आपका रुका हुआ काम शुरू होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। यात्रा आदि में वाहन आदी का उपयोग संभलकर करें।

सिंह


आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, पर स्वास्थ्य के कारण कुछ परेशानी महसूस होगी। परिवार में बच्चे और पत्नी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है, जिस कारण आप मानसिक तनाव में रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में परिवर्तन करना आज आपके हित में नहीं रहेगा। आज कोई बड़ा जोखिम व्यापार में न उठाएं। किसी लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है।

कन्या


आज का दिन आप कुछ नए काम के बारे में विचार बना सकते हैं, जिसमें आप अपने पार्टनर का सहयोग प्राप्त करेंगे। आज आप अपने जीवन में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसका असर आपकी पूरी लाइफ पर दिखाई देगा। आज पत्नी और बच्चों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होगा।

तुला


आज का दिन आपका मन अशांत रहेगा, जिस कारण आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। आज आप कोई बड़ा डिसीजन बिना किसी के सलाह के न लें, न ही अपना डिसीजन परिवार पर थोपे, नहीं तो आपका विरोध हो सकता है। आज व्यापार-व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, जिस कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन पत्नी और बच्चों के लिए आप शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही कहीं बाहर जाने का परिवार के साथ मौका बन सकता है।

वृश्चिक


आज का दिन आपके लिए कोई नई उम्मीद लेकर आएगा। आपका कोई पुराना चल रहा है विवाद खत्म होगा, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं, परंतु बिना किसी को पहचाने कोई बड़ा कदम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। परिवार में पत्नी और बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखें।

धनु


आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी पार्टनर से विवाद हो सकता है। आप जिस कार्य की लिए प्रयासरत हैं, आज आपका कार्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा।

मकर


आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में आकस्मिक कोई घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आज घाटा लग सकता है। कोई नया वाहन आदि आज न खरीदें। यात्रा आदि में सावधानी बरतें।

कुंभ


आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। साथ ही नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ने से आपकी परेशानी बढ़ेगी। आज आप बाहर की यात्रा आदि पर जाएं तो, वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।


मीन
आप किसी काम को करने के लिए आज अत्यंत आतुर दिखाई देंगे, जिस कारण आपका काम बिगड़ सकता है। आज आपका आर्थिक तौर से नुकसान हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपको सहयोगियों से आर्थिक मदद मिलेगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार में चली आ रही समस्या से आज आपको निजात मिलेगी, पत्नी से संबंध सुधरेंगे।

Related posts

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे, जनता से किए 10 वादे, देखें वीडियो

admin

उत्तराखंड की धामी सरकार के दूसरे कर्यकाल के तीन साल, सीएम धामी के ऐतिहासिक फैसलों से उत्तराखंड की बदल रही तस्वीर

admin

वातावरण में छाया उल्लास, बसंत उत्सव की बिखरी छटा देख मन हुआ जाय आनंदित

admin

Leave a Comment