दिनांक- 31 मई 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – रोहिणी
योग – धृति
करण- बव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:15
🌞पाक्षिक सूर्य— रोहिणी नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
वसुओं ने भीष्म को प्रस्वापनास्त्र अस्त्र दिया था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 6:57 से 8:38 एवं 1:43 से 3:23 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 3:20 से 5:02 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
सहज और सरल रहना चाहिए । जिंदगी के उलझन में कम से कम रहना चाहिए ।
31 मई का राशिफल—-
मेष: आज आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, सही समय पर सही निर्णय लेने से लाभ की प्राप्ति होगी। वरिष्ठ अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा। व्यापारिक मामलों में चल रही उलझन दूर होगी समय पर सभी कार्य पूर्ण होंगे सफलता प्राप्त होगी। पत्रकारिता, लेखन से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतरीन रहेगा नई पहचान मिल सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। खर्चों की अधिकता रह सकती है।
वृषभ: आज का दिन बढ़िया बीतेगा। मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेंगी धनलाभ के योग हैं । कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियां दूर होंगी वरीष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा ।आर्थिक निवेश से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं जो आगे जाकर फलदायी रहेगा। व्यापारी वर्ग को नए मौके हाथ लग सकते हैं।खर्चों की बढ़ोतरी होगी किंतु आकस्मिक धन लाभ भी होगा। रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज सफलता मिलेंगी।
मिथुन: आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। आर्थिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है जबकि घरेलू जीवन में सुख शांति आएंगी। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी । कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे किंतु समयाभाव से कुछ योजनाएं टल सकती जिसके चलते आर्थिक लाभ में कमी रहेंगी। व्यापारिक मामलों में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। पूर्व में किए गए आर्थिक पूंजी निवेश का लाभ प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य में चल रही परेशानियां दूर होंगी।
कर्क: आज का दिन मिश्रित फल लेकर आ रहा है। दैनिक कार्यों में रुकावट रह सकती है ।कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है बने बनाये कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है, सही निर्णय लें।व्यापारिक मामलों में सफलता मिलेंगी, भविष्य की योजनाओं पर पूंजी निवेश करेंगे जो आगे चलकर लाभप्रद साबित होंगी।शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा मान सम्मान में वृद्धि होगी।
सिंह: आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी वरिष्ठ अधिकारियों से मान सम्मान की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी । आय के विभिन्न स्रोत बनेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का मनचाहे जगह पर स्थान परिवर्तन होगा।पद प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं।छात्रों को उच्च अध्ययन या प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। घर परिवार में हर्षोल्लास रहेगा।
कन्या: आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और ऊर्जा से सब कुछ हासिल कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए लोगों के लिए आज तुम सफलतापूर्वक रहेगा। ऑफिस गर्मियों को उच्चाधिकारियों से लाभ मिल सकता है। व्यापार से संबंधित यात्रा सकारात्मक परिणाम लाएगी। बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। माता पिता से रिश्ते सुधरेंगे। परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।
तुला: आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। प्रोफेशनल जीवन में भागदौड़ बनी रहेंगी किंतु भावनात्मक संबंधों में मजबूती आएगी। आर्थिक क्षेत्र में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है कार्य समय पर पूरा न होने की वजह से अधिकारी रुष्ट हो सकते हैं। सहकर्मी आपकी उदारता का फायदा उठा सकते हैं। भूमि, भवन पर निवेश कर सकते हैं जो फायदेमंद साबित होगा । किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। भाई बहनों से छोटी बात पर मनमुटाव हो सकता है। परिवार में मंगल कार्यों की रूपरेखा बनेगी।
वृश्चिक: आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी आय वृद्धि के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में नई आर्थिक योजनाओं पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। सहकर्मियों के सहयोग से कोई बड़ा कार्य पूरा होगा जिससे धन लाभ हो सकता है। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा मन प्रसन्न रहेगा। छात्रों का ध्यान पढ़ाई लिखाई में लगेगा अधूरे काम पूर्ण होंगे। मित्रों के साथ दिन मौज मस्ती में गुजरेगा। परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
धनु: आज का दिन शानदार बीतेगा। कार्यक्षेत्र में हर काम को करने में सक्षम साबित होंगे।नौकरी व्यापार में नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं किसी आर्थिक योजना पर काम करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। विदेश से धन लाभ का योग बन रहा है पुराने विवाद सुलझेंगे। मूड अच्छा बना रहेगा। छात्रों के लिए दिन अनुकूल है। भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा पति पत्नी बाहर घूमने जा सकते हैं उन्हें विराम पुराने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है ।
मकर: आज का दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे । नौकरी व्यापार में विशेष रुचि लेंगे पुराने अटके काम आज पूरे करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन खास रहेगा धन लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। विद्यार्थियों के लिए आज मेहनत करने का दिन है पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। माता पिता के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार का माहौल आनंददायक रहेगा। पति पत्नी कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
कुंभ: आज आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। कार्यालय में सभी काम आसानी से निपट जाएंगे आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक लाभ के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी व्यापार सुचारू रूप से चलते रहेंगे। मित्र मंडली के साथ खाने पीने का प्रोग्राम बन सकता है। छात्रों का मन आज पढ़ाई में खूब लगेगा। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। संतान सम्बन्धी किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी मन प्रसन्न रहेगा ।
मीन: आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज आप प्रोफेशनल जीवन व व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बैठा के चले। करी व्यापार में लाभ की स्थिति है। धन लाभ के अवसर हाथ पर कहीं पैसा अटक भी सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन सकती है। छात्रों के लिए दिन अच्छा है मेहनत का फल मिलेगा। व्यक्तिगत जीवन में उठा पटक हो सकती है इतने में मतभेद उभर सकती हैं सचेत रहें वाणी पर संयम रखें। भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है।