दिनांक:- 16 मई 2023
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:- मंगलवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र – उ.भा.
योग – प्रीति
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:13
🌞पाक्षिक सूर्य— कृत्तिका नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
जनमेजय के नाग यज्ञ में इन्द्र ने तक्षक नाम के सर्प को बचाया था ।
🌹आज का व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारण तीलेन व पंचक (भदवा) समाप्ति बुधवार प्रातः 7:53 ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष*:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत – बुधवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 7:01 से 8:41 एवं 1:40 से 3:21 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 3:15 से 4:56 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
संभव और असंभव के बीच का अंतर व्यक्ति के इच्छा शक्ति में निहित होता है ।
16 मई का राशिफल—–
मेष : आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई बड़ी लम्बी यात्रा पर न जाएं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। वाद-विवाद से दूर रहें और वाणी पर संयम रखें। व्यापार में कोई बड़ा लेन देन न करें। किसी से काम साझेदारी सोच-विचार कर करें।वृषभ: आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार में साझेदारी करना लाभप्रद होगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। किसी कार्य विशेष के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। परिवार में किसी के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे।
वृषभ: आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार में साझेदारी करना लाभप्रद होगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। किसी कार्य विशेष के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। परिवार में किसी के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे।
मिथुन : आज का दिन आपके लिए व्यापार आदि में कोई नया मार्ग खोलेगा। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी डील होने से लाभ प्राप्त होगा। किसी परिचित के मिलने से रुका हुआ कार्य पूरा होगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं
कर्क : आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खान-पान पर नियंत्रण रखें। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। पैतृक संपत्ति के कारण परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं। कोई नया काम सोच-विचार कर करें। किसी पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। वाहन आदि संभालकर चलाएं।
सिंह: आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। अपने स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रहेंगे। मानसिक तनाव और क्लेश बना रहेगा। वाहन आदि संभलकर कर चलाएं। चोट लग सकती है। पत्नी व परिवार से मतभेद हो सकता हैं। किसी परिचित का दुखद समाचार मिलेगा। व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है।
कन्या: आज के आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे लाभ के योग बनेंगे। किसी बड़ी पाटनरशिप में आप भागीदार हो सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे।
तुला : आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। बहुत दिनों से चल रहे खराब स्वास्थ्य से आपको निजात मिलेगी। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और न्यायालय पक्ष में विजय होगी। व्यापार में नया क्षेत्र बनेगा। नए लोगों से संबंध स्थापित होंगे लाभ होगा।
वृश्चिक : आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी। काम की अधिकता के रहते मानसिक तनाव व शारीरिक थकावट रहेगी। किसी काम के चलते आपको लम्बी यात्रा करना पड़ सकती है। किसी अपने के कारण आज आप विवाद से फंस सकते हैं। परिवार से मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
धनु : आज के दिन आप व्यापार में नया काम या नई साझेदारी शुरू न करें नही तो हानि उठानी पड़ सकती है। कार्य क्षेत्र में विरोधीयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर मन आशंकित बना रहेगा। पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। वाहन आदि के चलाने में सावधानी रखें।
मकर : आज आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य में आज आप राहत महसूस करेंगे। परिवार में स्नेह प्रेम का माहौल रहेगा। परिवार के लोगों के साथ मिलकर आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार में नया काम व नया क्षेत्र आपको मिलेगा। अपरिचित व्यक्ति को कोई बड़ी राशि धन उधार न दें।
कुंभ: आज का दिन आपको स्वास्थ्य में लाभ देगा। व्यापार में आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में नए संबंध स्थापित होंगे। नौकरी वालो को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और न्यायालय पक्ष में विरोधी परास्त होंगे।
मीन : आज आप थोड़ा संभलकर कर रहें। वाहन आदि के उपयोग में सावधानी रखें। वाद-विवाद से दूर रहें। परिवार-समाज में किसी विशेष व्यक्ति से विवाद की स्थिति बन सकती है। घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
क्यों की जाती है मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा ? पूजा के समय बरतें ये सावधानियां…
कलयुग के देवता माने जाने वाले हनुमान की पूजा मंगलवार के दिन की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा या व्रत से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि मंगलवार के दिन ही हनुमान जी की पूजा-अर्चना क्यों की जाती है। मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था और हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक भी माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से साहस ,आत्मविश्वास और शक्ति की प्राप्ति होती है। कहते है कि मंगलवार की रात्रि में 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।
तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय मानी जाती है और उनके अवतारों को भी चढ़ाई जाती है। तुलसी चढ़ाने से श्री राम भी अत्यंत प्रसन्न होते हैं। इसलिए हनुमान जी तो प्रसन्न होंगे ही। अगर नित्य प्रातः हनुमान जी को तुलसी जल अर्पित किया जाए तो जीवन भर अन्न का अभाव नहीं होगा।
महाभारत के युद्ध में हनुमान जी अर्जुन के रथ के ध्वज पर विराजमान थे और सारे युद्ध में उन्होंने पांडवों की रक्षा की। उन्हें विजय दिलाई। आयु रक्षा, मुकदमों तथा परीक्षा में विजय और संपत्ति की प्राप्ति के लिए हनुमान जी को मंगलवार को तिकोना ध्वज चढ़ाया जाता है। अगर बार-बार प्रयास करने पर भी मकान न बन पा रहा हो तो मंगलवार को हनुमान जी को एक तिकोना लाल ध्वज चढ़ाएं, ध्वज पर ‘राम’ लिखा होना चाहिए।
भगवती सीता की प्रेरणा से अपने स्वामी राम को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी ने शरीर में ढेर सारा सिन्दूर लगा लिया था, तभी से हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई। हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का तेल चढ़ाने से रोगों और शारीरिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है। ग्रहों की पीड़ा समाप्त होती है। महिलाओं को हनुमान जी को सिन्दूर नहीं चढ़ाना चाहिए। इसकी जगह पर लाल फूल चढ़ाना उत्तम माना जाता है। मंगलवार को हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लाएं, किसी भी कार्य के लिए निकलते समय उसका तिलक लगाएं, इससे आपका हर कार्य सिद्ध होगा, साथ ही दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।
पूजा के समय बरते सावधानी
-अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं तो इस दिन नमक न खायें।
- अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं तो इस दिन मीठी चीजों से परहेज करें।
- प्रयास करें कि इस दिन घर में मांस मदिरा का सेवन बिलकुल न हो।
- मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता, इसलिए इस दिन हवन न करें।