4 मार्च, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

4 मार्च, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

🌼🌺आज का पंचांग 🌺 🌼


दिनांक – 04 मार्च 2025

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2081

शक संवत -1946

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – फाल्गुन

पक्ष – शुक्ल

तिथि – पंचमी शाम 03:16 तक तत्पश्चात षष्ठी

नक्षत्र – भरणी 05 मार्च रात्रि 02:37 तक तत्पश्चात कृत्तिका

योग – ब्रह्म 05 मार्च रात्रि 02:07 तक तत्पश्चात वैधृति

राहुकाल – शाम 03:47 से शाम 05:16 तक

सूर्योदय 06:57

सूर्यास्त – 06:43

दिशाशूल – उत्तर दिशा मे

व्रत पर्व विवरण-

विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)



              🌼आज का सुविचार 🌼



कोई इतना अमीर नहीं की अपना पुराना वक़्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।



4 मार्च का राशिफल—-




मेष


आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप कई दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या से राहत महसूस करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। कोई नया और बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपको लाभ मिलेगा, परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।


वृषभ


आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा, आप आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आपका किसी परिचित से वाद-विवाद हो सकता है। व्यवसाय-व्यापार में आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।


मिथुन


आज दिन आपका शानदार निकलने वाला है, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे, व्यापार व्यवसाय में आपको किसी परिचित व्यक्ति से लाभ प्राप्त होगा। आप आज कोई बड़ी डील या समझौता कर सकते हैं। किसी धार्मिक यात्रा पर आज आप जा सकते हैं।


कर्क


आज काम के मामले में आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं, पार्टनरशिप में कोई नया काम सोच-विचार कर करें। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।


सिंह


आज का दिन शानदार रहेगा, परिवार समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। किसी परिचित से मिलना होगा, व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय आप आज ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बड़ा निवेश आप कर सकते हैं, विरोधियों से सतर्क रहें।


कन्या


आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से धोखा मिल सकता है। कोई बड़ा लेन-देन आप आज व्यापार आदि में न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन आदि संभलकर चलाएं।


तुला


आज का दिन अच्छा रहेगा, कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, परिवार और समाज में मान-सम्मान बड़ेगा। व्यापार में नई साझेदारी से कोई बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे।


वृश्चिक



आपका आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, कोई नया काम आज शुरू न करें। व्यवसाय-व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। आपका मन अशांत रहेगा, स्वास्थ आज आपका बिगड़ सकता है।


धनु



आज का दिन आपका अच्छा निकलेगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने किसी पुराने साथी से मिलना होगा, कोई नया काम आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में कोई शादी संबंध निश्चय हो सकता है। पार्टनर का सहयोग और प्रेम मिलेगा।


मकर



आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, आज आप अपने प्रिय से मिल सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आप नई साझेदारी शुरू कर सकते हैं। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा, किसी व्यक्ति विशेष से मिलना होगा। पार्टनर से मतभेद खत्म होंगे, धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।


कुंभ


आज के दिन आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, वाद-विवाद से आप दूर रहें। परिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आप किसी कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, परंतु कार्य पूर्ण होने में संदेह है। पार्टनर से संबंध मधुर होंगे।


मीन


आज आपका मन अशांत रह सकता है। आज आप कोई भी व्यापार आदि में बड़ा डिसीजन न लें, पारिवारिक कलह के कारण मन दुखी रहेगा। किसी कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

Related posts

31 अक्टूबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

ब्रिटेन में 70 साल तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नहीं रहीं, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, उनके साथ ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की

admin

Train Accident VIDEO ट्रेन हादसा : ट्रेन की पटरी से 6 डिब्बे उतरे, राहत बचाव कार्य जारी, नई दिल्ली से कामाख्या जा रही थी नॉर्थ ईस्ट

admin

Leave a Comment